
Akdi Pakdi Song: लाइगर का पहला गाना अकड़ी पकड़ी रिलीज, विजय देवरकोंडा को अनन्या पांडे ने किया KISS
AajTak
गाने में विजय देवरकोंडा का अंदाज देखने लायक है. विजय जोरदार डांस करते नजर आ रहे हैं. उनके स्टेप्स आपके होश उड़ा देंगे. विजय, अनन्या को छेड़ते भी दिख रहे हैं. वीडियो में विजय और अनन्या एक दूसरे को किस करते भी नजर आ रहे हैं.
विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म 'लाइगर' (Liger) का पहला गाना रिलीज हो चुका है. इस गाने का नाम अकड़ी पकड़ी (Akdi Pakdi Song) है. इस गाने में दोनों स्टार्स जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. विजय और अनन्या का यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. गाने को सुनने के बाद आप भी झूमने से खुद को नहीं रोक पाएंगे.
अनन्या-विजय ने किया Kiss
वीडियो की बात करें तो इसमें विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे को कहीं से भागते हुए देखा जा सकता है. दोनों एक खूबसूरत लोकेशन पर पहुंचते हैं, जहां नाच-गाने की शुरुआत होती है. विजय और अनन्या को एक दूसरे से प्यार हो गया है. दोनों गाने में रोमांस के साथ-साथ मस्ती करते भी नजर आ रहे हैं. इस गाने का स्टाइल साउथ मूवी के गानों के स्टाइल से काफी मिलता-जुलता है.
गाने में विजय देवरकोंडा का अंदाज देखने लायक है. विजय जोरदार डांस करते नजर आ रहे हैं. उनके स्टेप्स आपके होश उड़ा देंगे. विजय, अनन्या को छेड़ते भी दिख रहे हैं. वीडियो के अंत में विजय और अनन्या एक दूसरे को किस करते भी नजर आ रहे हैं. इस गाने को मोहसिन शेख और अजीम दायनी ने लिखा है. सिंगर देव नेगी, पावनि पांडे और लिजो जॉर्ज ने गाया है.
विजय देवरकोंडा कर रहे डेब्यू
'लाइगर' एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा. इसी फिल्म के जरिए विजय देवरकोंडा अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. लाइगर एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. इसमें विजय देवरकोंडा MMA आर्टिस्ट का रोल निभा रहे हैं. फिल्म में फेमस प्रोफेशनल बॉक्सर माइक टाइसन उनके कोच का रोल निभाते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन Puri Jagannadh ने किया है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.