Ajay Devgn के नाम Amitabh Bachchan का लेटर, 'तुम्हारे साथ काम करना सौभाग्य'
AajTak
फिल्म रनवे 34 में अमिताभ और अजय ने मिलकर काम किया है. इस फिल्म में एक्टिंग के साथ अजय ने डायरेक्शन भी किया है. ऐसे में अमिताभ बच्चन ने अजय देवगन की तारीफ में लेटर लिखा है. ऐसे में अजय ने खुश होकर लेटर को शेयर किया है.
अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. ये फिल्म 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. अजय के साथ अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह और अंगीरा धर जैसे स्टार्स नजर आए हैं. इस फिल्म में अजय देवगन ने एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन भी किया है. अब अजय के काम से इम्प्रेस होकर बिग बी ने उन्हें लेटर लिखा है.
अजय के नाम अमिताभ का लेटर
अमिताभ बच्चन के लेटर सेलेब्स के लिए काफी मायने रखते हैं. अब अमिताभ ने अजय देवगन की तारीफ में लेटर लिखा है. ऐसे में अजय ने खुश होकर लेटर को शेयर किया है. लेटर में बिग बी ने लिखा, ''अजय, अजय, अजय. '34' का हिस्सा बनना और तुम्हारे जैसे डायरेक्टर के साथ काम करना मेरा सौभाग्य था. तुम्हारा काम महान है. जिस तरह से तुमने सबकुछ जोड़कर इस फिल्म को बनाया है, वो जबरदस्त था. लोग कह रहे हैं कि यह तुम्हारा बेस्ट काम है. लेकिन मैं जानता हूं कि तुम्हारा और बेस्ट आना बाकी है. बधाई हो. प्यार, अमिताभ बच्चन.''
Runway 34 & Heropanti 2 Box Office Collection Day 1: 'रनवे 34' की धीमी उड़ान, टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती' के आगे फीके पड़े अजय देवगन
इस बेहद प्यार भरे लेटर को शेयर करते हुए अजय देवगन ने भी अपनी फीलिंग्स फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने लिखा, ''जब अमिताभ बच्चन जैसे बड़े स्टार आपके डायरेक्टोरियल वेंचर में काम करें. यह ऐसा सौभग्य है जिसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है. और जब वे अपने हाथों से लिखे नोट में आपकी तारीफ करते हैं तो आपके अंदर के इमोशंस बाहर आने लगते हैं. मुझमें गर्व और खुशी भरी है. थैंक्यू अमित जी.''
रनवे 34 की बात करें तो इसमें विक्रांत खन्ना नाम के पायलट की कहानी को दिखाया गया है. विक्रांत का प्लेन खराब मौसम की वजह से एक मुश्किल में फंस जाता है, जिसके बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ती है. फिल्म की कहानी 2015 में हुई असल जिंदगी के वाकये पर बनी है. इसमें रकुल प्रीत सिंह, अंगीरा धर और आकांक्षा सिंह ने काम किया है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.