Air India 68 साल बाद फिर आया Tata Group के हाथों में; 18,000 करोड़ में जीती बोली
Zee News
टाटा की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड ने 18,000 करोड़ रुपये की उद्यम मूल्य (EV) बोली लगाई, जिसमें कर्ज 15,300 करोड़ रुपये और नकद घटक 2,700 करोड़ रुपये था। जिसके बाद भारत सरकार ने शुक्रवार को टाटा समूह को एयर इंडिया के लिए विजेता बोलीदाता के रूप में घोषित किया।
More Related News