Afghanistan Crisis:खुलासा! हक्कानी नेटवर्क के जरिए तालिबान शासित अफगान में चल रही है पाकिस्तानी हुकूमत
Zee News
पाकिस्तान के वफादार हक्कानी नेटवर्क के हाथ में अफगानी सत्ता आने से अफगानी नागरिकों की चिंता बढ़ गई है. पाकिस्तान अब तालिबानी हुकूमत को अपने इशारे पर नचाएगा. कई एक्सपर्ट का मानना है कि अब अफगानिस्तान में सरकार काबुल से नहीं बल्कि इस्लामाबाद से चलेगी.
नई दिल्ली: 15 अगस्त काबुल पर कब्जा करते ही तालिबान ने राजधानी को चलाने के लिए और काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कंट्रोल करने के लिए एक नए सुरक्षा प्रमुख की नियुक्ति की. काबुल का नया सुरक्षा प्रमुख नियुक्त होते ही हक्कानी नेटवर्क के प्रमुख कमांडर खलील-उल-रहमान हक्कानी ने जल्द ही अपने लड़ाकों के साथ काबुल की सड़कों पर जमावड़ा लगा दिया और काबुल हवाई अड्डे में घुसने और बाहर निकलने के सभी रास्ते बंद कर दिए. अमेरिका की वापसी के बाद अफगानिस्तान में हक्कानी नेटवर्क के जबरदस्त प्रभाव का यह शुरुआती संकेत था. ऐसा ही संकेत पहले भी मिल चुका है, जब आतंकी संगठन के एक अन्य लीडर अनस हक्कानी ने तालिबान को सत्ता पर जल्दी काबिज कराने के लिए डॉ अब्दुल्ला अब्दुल्ला और हामिद करज़ई से मुलाकातें की. अभी अनस हक्कानी को तालिबान ने उसके नेतृत्व वाली सरकार के गठन के लिए स्टेकहोल्डर्स के साथ बातचीत करने की जिम्मेदारी सौंपी हुई है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?