Afghanistan संकट के बीच Indian Government की अहम पहल, Visa को लेकर लिया बड़ा निर्णय
Zee News
अफगानिस्तान (Afghanistan) के दिल दहलाने वाले हालातों और उनसे बचकर दूसरे देशों में शरण पाने के इच्छुक लोगों के लिए भारत सरकार (Indiac Government) ने अहम पहल की है. सरकार ने इनकी वीजा एप्लीकेशन (Visa Application) को तेजी से ट्रैक करने के लिए नई कैटेगरी शुरू की है.
नई दिल्ली: भारत सरकार (Government of India) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में चल रहे संकट के बीच एक अहम कदम उठाया है. सरकार ने भारत में प्रवेश करने के लिए इच्छुक लोगों के वीजा आवेदनों को तेजी से ट्रैक करने के लिए 'ई-आपातकालीन एक्स-मिस्क वीजा' (e-Emergency X- Misc Visa) नाम से इलेक्ट्रॉनिक वीजा की एक नई कैटेगरी शुरु की है. यह घोषणा अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban) के सत्ता में आने के 2 दिन बाद की गई है. जब अफगानिस्तान छोड़ने के लिए हजारों अफगानी सोमवार को काबुल के मुख्य हवाई अड्डे (Kabul Airport) पर पहुंचे लेकिन हवाई जहाज में जगह न मिलने पर उनमें से कुछ जहाज से लटक गए और गिरकर दर्दनाक मौत का शिकार हुए.More Related News