![Aditya Narayan ने किया बेटी के नाम का खुलासा, शेयर की पोस्ट](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202203/aditya_shweta_pregnancy-sixteen_nine.jpg)
Aditya Narayan ने किया बेटी के नाम का खुलासा, शेयर की पोस्ट
AajTak
सोशल मीडिया पर आदित्य ने फैन्स संग बातचीत की. इस दौरान एक फैन ने उनसे बेटी का नाम बताने के लिए कहा. बिना झिझके आदित्य ने बेटी का नाम बताया. उन्होंने बेटी का नाम त्विषा नारायण झा रखा है.
सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण हाल ही में एक नन्ही परी के पिता बने हैं. श्वेता अग्रवाल संग यह पेरेंटहुड पीरियड एन्जॉय कर रहे हैं. 24 फरवरी को श्वेता ने एक प्यारी बेटी को जन्म दिया, लेकिन कपल ने यह खुशखबरी 4 मार्च को फैन्स संग शेयर की. यह वक्त फैन्स और आदित्य के परिवार के लिए खुशियों का है. सभी इस दुनिया में आई नन्ही परी को प्यार दे रहे हैं. इसी बीच फैन्स आदित्य की बेटी तका नाम जानने के लिए भी उत्सुक हैं. साथ ही वह उसकी फोटो की भी डिमांड सिंगर से कर रहे हैं. फैन्स की इसी इच्छा को पूरा करते हुए आदित्य ने बेटी के नाम की घोषणा की है.
आदित्य ने बताया बेटी का नाम सोशल मीडिया पर आदित्य ने फैन्स संग बातचीत की. इस दौरान एक फैन ने उनसे बेटी का नाम बताने के लिए कहा. बिना झिझके आदित्य ने बेटी का नाम बताया. उन्होंने बेटी का नाम त्विषा नारायण झा रखा है. इसके साथ ही आदित्य ने बताया कि वह इंटरनेट पर बेटी के लिए अच्छा नाम खोज रहे थे, जब पूरा परिवार बेटे का नाम खोज रहा था. आदित्य ने लिखा, "मैं इकलौता इंसान था पूरे परिवार में जो बेटी के लिए नाम खोज रहा था. जबकि सभी बेटे के लिए नाम देक रहे थे."
Aditya Narayan के घर गूंजेंगी किलकारियां, पापा बनने वाले हैं सिंगर, फैंस संग शेयर की 'गुड न्यूज'
आदित्य नारायम ने फैन्स को गुडन्यूज देते हुए लिखा था, "खुशी के साथ बताना चाहता हूं कि भगवान ने हमें बेटी दी है. इनका स्वागत हम सभी ने 24 फरवरी को किया." एक इंटरव्यू में आदित्य ने बताया था कि वह असल में बेटी चाहते थे. उन्होंने कहा कि हर कोई मुझे कह रहा था कि लड़का ही होगा. लेकिन सीक्रेटली मैं ये चाहता था कि लड़की हो. मुझे लगता है कि पिता बेटी के काफी करीब होते हैं. मैं बेहद खुश हूं कि लड़की ने जन्म लिया है. श्वेता और मैं पेरेंट्स बनकर बेहद खुश हैं. जब श्वेता की डिलीवरी हो रही थी मैं उनके साथ था.
Aditya Narayan और Shweta Agarwal का मैटरनिटी शूट, मोनोक्रोम फोटो में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
आदित्य ने आगे कहा था कि मेरा मानना है केवल महिला में ही बच्चे को दुनिया में लाने की ताकत होती है. श्वेता के लिए मेरा सम्मान और प्यार दोगुना हो गया है. बच्चे को जन्म देने के लिए एक मां को बेहद कठिन समय से गुजरना पड़ता है. आदित्य ने बताया कि उनके घर में बेबी गर्ल से आने से सभी काफी खुश हैं. उनके पिता आदित्य नारायण खुशी से झूम रहे हैं. वे न्यूबॉर्न बेबी को बार-बार देखते रहते हैं. वे बेटी को एंजेल कहते हैं. आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल ने 2020 में शादी की थी.
![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...