
Adipurush Box Office: 'आदिपुरुष' की लगी लंका, सेकंड वीकेंड में हुई फुस्स, 300 करोड़ की राह मुश्किल
AajTak
आदिपुरुष ने रविवार को 6 करोड़ कमाए. शनिवार के मुकाबले हल्का सा ग्रोथ कलेक्शन में दिखा, लेकिन इससे खुश नहीं हुआ जा सकता. 500 करोड़ में बनी फिल्म हर दिन डूब रही है. प्रभास की फिल्म के लिए अब 300 करोड़ तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है. आदिपुरुष 300 करोड़ कमाने से पहले ही सिमट सकती है.
प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष की लंका लग गई है. 500 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी फिल्म का ऐसा हश्र होगा, शायद ही किसी ने सोचा होगा. ओम राउत के डायरेक्शन में बनी मूवी का हर दिन कलेक्शन गिर रहा है. पहले वीकेंड में सॉलिड कमाई करने वाली आदिपुरुष सेकंड वीकेंड में फुस्स साबित हुई है. फिल्म ने 10 दिन में 274.55 करोड़ का बिजनेस किया है.
फेल हुई आदिपुरुष
आदिपुरुष ने दूसरे शनिवार को 5.25 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं रविवार को 6 करोड़ कमाए. शनिवार के मुकाबले हल्का सा ग्रोथ कलेक्शन में दिखा, लेकिन इससे खुश नहीं हुआ जा सकता. क्योंकि ये वही आदिपुरुष है जिसने इंडिया में शुरुआती 3 दिनों में 220 करोड़ की छप्परफाड़ कमाई की थी. फिर धीरे-धीरे विवाद फिल्म पर ऐसा हावी हुआ कि 500 करोड़ में बनी फिल्म हर दिन डूबने लगी. प्रभास की फिल्म के लिए अब 300 करोड़ तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है. ऐसा भी कह सकते हैं आदिपुरुष 300 करोड़ कमाने से पहले ही सिमट जाएगी.
फिल्म को नहीं मिल रहे दर्शक
मेकर्स ने फिल्म की नैय्या डूबने से बचाने के लिए क्या कुछ नहीं किया है. बजरंगबली के डायलॉग बदले गए, टिकट सस्ती कर दी गई हैं. बावजूद इसके आदिपुरुष को दर्शक नहीं मिल रहे हैं. लगता है लोग इस फिल्म से मुंह मोड़ चुके हैं और अब वापसी करने का उनका कोई इरादा नहीं है. तभी तो फिल्म दूसरे हफ्ते में 100 करोड़ तक नहीं कमा सकी है.
कार्तिक की फिल्म से होगा क्लैश

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.