Adipurush Box Office: 'आदिपुरुष' की लगी लंका, सेकंड वीकेंड में हुई फुस्स, 300 करोड़ की राह मुश्किल
AajTak
आदिपुरुष ने रविवार को 6 करोड़ कमाए. शनिवार के मुकाबले हल्का सा ग्रोथ कलेक्शन में दिखा, लेकिन इससे खुश नहीं हुआ जा सकता. 500 करोड़ में बनी फिल्म हर दिन डूब रही है. प्रभास की फिल्म के लिए अब 300 करोड़ तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है. आदिपुरुष 300 करोड़ कमाने से पहले ही सिमट सकती है.
प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष की लंका लग गई है. 500 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी फिल्म का ऐसा हश्र होगा, शायद ही किसी ने सोचा होगा. ओम राउत के डायरेक्शन में बनी मूवी का हर दिन कलेक्शन गिर रहा है. पहले वीकेंड में सॉलिड कमाई करने वाली आदिपुरुष सेकंड वीकेंड में फुस्स साबित हुई है. फिल्म ने 10 दिन में 274.55 करोड़ का बिजनेस किया है.
फेल हुई आदिपुरुष
आदिपुरुष ने दूसरे शनिवार को 5.25 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं रविवार को 6 करोड़ कमाए. शनिवार के मुकाबले हल्का सा ग्रोथ कलेक्शन में दिखा, लेकिन इससे खुश नहीं हुआ जा सकता. क्योंकि ये वही आदिपुरुष है जिसने इंडिया में शुरुआती 3 दिनों में 220 करोड़ की छप्परफाड़ कमाई की थी. फिर धीरे-धीरे विवाद फिल्म पर ऐसा हावी हुआ कि 500 करोड़ में बनी फिल्म हर दिन डूबने लगी. प्रभास की फिल्म के लिए अब 300 करोड़ तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है. ऐसा भी कह सकते हैं आदिपुरुष 300 करोड़ कमाने से पहले ही सिमट जाएगी.
फिल्म को नहीं मिल रहे दर्शक
मेकर्स ने फिल्म की नैय्या डूबने से बचाने के लिए क्या कुछ नहीं किया है. बजरंगबली के डायलॉग बदले गए, टिकट सस्ती कर दी गई हैं. बावजूद इसके आदिपुरुष को दर्शक नहीं मिल रहे हैं. लगता है लोग इस फिल्म से मुंह मोड़ चुके हैं और अब वापसी करने का उनका कोई इरादा नहीं है. तभी तो फिल्म दूसरे हफ्ते में 100 करोड़ तक नहीं कमा सकी है.
कार्तिक की फिल्म से होगा क्लैश
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.