Adani Share Fall: अडानी ग्रुप के शेयर 8% तक टूटे, क्या अमेरिका से आई ये खबर है वजह?
AajTak
Adani Share Fall : शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान ही Adani Green Energy का शेयर 8 फीसदी तक गिरकर 1749.75 रुपये पर, जबकि Adani Totdal Gas का स्टॉक 7.88 फीसदी तक गिरकर 912.80 रुपये पर आ गया था. हालांकि, कारोबार के अंत में ये गिरावट थोड़ी धीमी जरूर पड़ी.
अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप (Adani Group) की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में सोमवार को जोरदार गिरावट देखने को मिली. Stock Market में लिस्टेड 10 में से 9 अडानी फर्मों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए. अडानी ग्रीन से लेकर एसीसी सीमेंट तक के शेयरों में आई गिरावट की वजह अमेरिका से आई एक खबर को माना जा रहा है, जिसमें कहा गया है कि अमेरिका में प्रॉसिक्यूटर ने अपनी जांच का दायरा अडानी ग्रुप तक बढ़ा दिया है.
अडानी ग्रीन में आई सबसे ज्यादा गिरावट अमेरिका से अडानी ग्रुप की जांच की खबर का असर Gautam Adani की कंपनियों के शेयरों पर दिखा है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार शुरू होने के साथ ही मार्केट में लिस्टेड लगभग सभी अडानी फर्मों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी. शुरुआती कारोबार के दौरान Adani Green Energy Share 8 फीसदी तक गिरकर 1749.75 रुपये पर आ गया था, हालांकि कारोबार खत्म होने पर ये गिरावट काफी हद तक थम गई और कंपनी का शेयर 2.24 फीसदी की गिरावट के साथ 1,860.05 रुपये के लेवल पर बंद हुआ.
इन अडानी शेयरों में भी बड़ी गिरावट सोमवार को सबसे ज्यादा टूटने वाले अडानी स्टॉक्स में ग्रुप का शेयर Adani Totdal Gas भी शामिल रहा, जो कि 7.88 फीसदी तक गिरकर 912.80 रुपये पर आ गया था, लेकिन अंत में ये 4.15 फीसदी फिसलकर 948.00 रुपये पर क्लोज हुआ. Adani Ent Share 5 फीसदी गिरकर 2976 रुपये पर पहुंच गया था, जो बाद में 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 3,110.00 पर बंद हुआ. Adani Ports की बात करें तो ये शुरुआती कारोबार में 4.23 फीसदी गिरकर 1228.30 रुपये पर पहुंच गया था, लेकिन मार्केट बंद होने पर 1.37 फीसदी फिसलकर 1,265.45 रुपये पर बंद हुआ.
विल्मर से लेकर अंबुजा सीमेंट तक बिखरे Adani Energy Solutions Stock शेयर मार्केट ओपन होने के कुछ देर बाद 6.95 फीसदी गिरकर 972.05 रुपये पर पहुंच गया था, लेकिन फिर ये गिरावट कम हुई और अंत में ये अडानी स्टॉक 3.43 फीसदी गिरकर 1,010.00 रुपये पर क्लोज हुआ. Adani Power की बात करें तो ये 4.4 फीसदी गिरने के बाद संभला और 0.019 फीसदी चढ़कर 530.50 रुपये पर बंद हुआ. इसके अलावा Adani Wilmar 2.96 फीसदी गिरने के बाद 1.87 फीसदी लुढ़ककर 337.70 रुपये पर क्लोज हुआ.
गौतम अडानी की अन्य कंपनियों की बात करें तो ACC Ltd Share शुरुआती कारोबार में 3.1 फीसदी फिसला और अंत में 2.38 फीसदी फिसलकर 2,443.45 रुपये पर बंद हुआ. दूसरी सीमेंट कंपनी Ambuja Cement Share 3 फीसदी की शुरुआती गिरावट से उबरकर अंत में 2.62 फीसदी टूटकर 585 रुपये पर, जबकि एनडीटीवी का शेयर 2.31 फीसदी गिरकर 214.00 रुपये पर क्लोज हुआ.
किस बात की जांच को लेकर आई खबर? हाल ही में जारी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में प्रॉसिक्यूटर Adani Group के फाउंडर गौतम अडानी (Adani Group Founder) और उनकी कंपनियों के रिश्वतखोरी में शामिल होने का आंशका पर जांच कर रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि न्यूयॉर्क के ईस्टर्न जिले के अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय और वाशिंगटन में न्याय विभाग की फ्रॉड यूनिट इस जांच का काम संभाल रही है और इस मामले में रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी एज्योर पावर ग्लोबल पर भी नजर रख रही है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 73.87 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 70.38 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज, 10 नवंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
इस कंपनी के प्रोडक्ट्स मेंशन हाउस फ्रेंच ब्रांडी, कुरियर नेपोलियन ब्रांडी ग्रीन, कुरियर नेपोलियन फाइनेस्ट प्योर ग्रेप फ्रेंच ब्रांडी, मेंशन हाउस चेरी फ्लैंडी, मेंशन हाउस पीच फ्लैंडी, मेंशन हाउस चैंबर्स ब्रांडी, मेंशन हाउस गोल्ड बैरल व्हिस्की, ब्लू लगून जिन हैं. तिलकनगर इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 6,800 करोड़ रुपये है.
प्रधानमंंत्री ने उनको याद करते हुए लिखा कि आज भी शहरों, कस्बों से लेकर गांवों तक, लोग उनकी कमी को गहराई से महसूस कर रहे हैं. चाहे कोई उद्योगपति हो, उभरता हुआ उद्यमी हो या कोई प्रोफेशनल हो, हर किसी को उनके निधन से दुख हुआ है. पर्यावरण रक्षा से जुड़े लोग...समाज सेवा से जुड़े लोग भी उनके निधन से उतने ही दुखी हैं और ये दुख हम सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया महसूस कर रही है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 73.87 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 70.38 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज, 9 नवंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.