Adani Group: गौतम अडानी यहां लगाएंगे 6000 करोड़ रुपये... कम होगी बिजली की लागत, शेयरों में जोरदार तेजी!
AajTak
गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी ग्रीन पावर में 6000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इस ऐलान के बाद अंबुजा सीमेंट के शेयरों (Ambuja Cement Share) में जोरदार तेजी देखी जा रही है.
गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी ने अपने कारोबार को और बढ़ाने के लिए एक और बड़ा निवेश का ऐलान किया है. यह निवेश अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) की ओर से ग्रीन पावर में 600 करोड़ रुपये का किया जाएगा, जिसका टारगेट 1,000 मेगावाट की क्षमता तैयार करना है. अंबुजा सीमेंट के इस निवेश में गुजरात और राजस्थान में रणनीतिक रूप से स्थिर सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाएं शामिल हैं.
अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) ने सोमवार को एक फाइलिंग में बताया कि कंपनी गुजरात में 600 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना (Solar Energy Project), 150 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना और राजस्थान में 250 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना में 6000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे 1000 मेगावाट की क्षमता तैयार की जाएगी. इसे वित्तीय वर्ष 2026 तक हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है.
बिजली की कीमत भी होगी कम कंपनी ने कहा कि हरित ऊर्जा से उत्पादन की कम लागत होने के साथ ही बिजली की लागत भी कम हो जाएगी. इससे बिजली की कीमत 6.46 रुपये प्रति kWh से कम होकर 5.16 रुपये प्रति kWh हो जाएगी, जिसका अर्थ है कि 1.30 रुपये प्रति kWh (20%) की कमी आएगी. सीमेंट बिजनेस के सीईओ अजय कपूर ने कहा कि हम न सिर्फ अपने लक्ष्यों को पूरा करने बल्कि समयसीमा से पहले आगे निकलने की राह पर हैं. हरित ऊर्जा हरित सीमेंट की आपूर्ति बढ़ाने में भी मदद करेगी, जिससे उपयोगकर्ता उद्योग के लिए हरित होना संभव हो जाएगा.
100 अरब डॉलर निवेश करने का प्लान Adani Group ने ऐलान किया था कि वह एक दशक में ग्रीन एनर्जी में 100 अरब डॉलर का निवेश करेगा. कंपनी ने कहा था कि अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडानी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट का लक्ष्य 2025 तक या उससे पहले नेट जीरो कॉबर्न उत्सर्जन बनाना है. इसी के मद्देनजर पहले निवेश का ऐलान अंबुजा सीमेंट ने कर दी है और बाकी कंपनियां अपने काम के तौर-तरीके को बदल रही हैं.
शेयरों में आई जोरदार तेजी गौरतलब है कि अंबुजा सीमेंट पांच साल की अवधि में अपनी वेस्ट हीट रिकवरी सिस्टम (डब्ल्यूआरएस) क्षमता को मौजूदा 103 मेगावाट से बढ़ाकर 397 मेगावाट कर रही है, जिससे बिजली की लागत में और कमी आएगी. सोमवार को अंबुजा सीमेंट के शेयर 1.67% चढ़कर 531.15 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. एक महीने में यह स्टॉक 26 फीसदी चढ़ा है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.