Adani Group: अडानी की अब इस सेक्टर में किंग बनने की ख्वाहिश! रखा 4 साल का लक्ष्य... कुछ ऐसी है तैयारी
AajTak
अडानी समूह की कंपनी ने कहा कि अडानी सीमेंट (Adani Cement) का मार्केट हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2028 तक मौजूदा 14 फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी होने का टारगेट है.
गौतम अडानी समूह (Adani Group) अब सीमेंट कारोबार में लीडर बनाना चाहते हैं. इसलिए उसने अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cement) और ACC लिमिटेड कंपनियों को खरीदा भी था. अब कंपनी ने सीमेंट कारोबार में लीडर बनने के लिए 20 फीसदी इंडियन सीमेंट मार्केट में हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य रखा है. अंबुजा सीमेंट बिजनेस के आंतरिक सोर्स के माध्यम से कंपनी पूंजीगत खर्च को लागू करने की योजना बना रहा है.
बिजनेस टुडे के मुताबिक, अडानी सीमेंट क्षमता विस्तार की गति बढ़ा रहा है और वित्त वर्ष 2028 तक 16 फीसदी की बढ़ोतरी 140 मिलियन टन प्रति वर्ष तक पहुंचाने की योजना है. अडानी समूह की कंपनी ने कहा कि अडानी सीमेंट (Adani Cement) का मार्केट हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2028 तक मौजूदा 14 फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी होने का टारगेट है.
2022 में खरीदी थी ये दो कंपनियां अडानी समूह (Adani Group) ने 2022 में 6.4 बिलियन डॉलर में स्विट्जरलैंड के होलसिम ग्रुप से अंबुजा सीमेंट्स और उसकी सहायक कंपनी ACC लिमिटेड का अधिग्रहण किया था. अडानी ग्रुप ने 4.5 बिलियन डॉलर के लोन से इन दोनों कंपनियों को खरीदा था. इसके लिए अडानी समूह ने 14 बैंकों के एक संघ से लोन हासिल किया था. वर्तमान में, अडानी सीमेंट, आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट्स के बाद इस क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है.
कंपनी के पास कितनी क्षमता? अंबुजा अपनी सहायक कंपनियों ACC लिमिटेड के साथ देश भर में 18 रजिस्टर्ड सीमेंट विनिर्माण संयंत्रों और 18 सीमेंट पीसने वाली इकाइयों से सालाना 77.4 मिलियन टन सीमेंट का उत्पादन करने की क्षमता रखती है. इसने हाल ही में सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड का अधिग्रहण किया था. समूह के पास क्षमता बढ़ाने के लिए कुछ समर्थक हैं और उसके पास पहले से ही जमीन है और कुछ अधिग्रहण होने वाले हैं.
कंपनी के पास इतना भंडार अडानी सीमेंट्स ने कहा कि इसके पास संचयी 8,000 मिलियन मीट्रिक टन चूना पत्थर का भंडार है, जो सीमेंट उद्योग के लिए एक प्रमुख कच्चा माल है. इसके अलावा, लंबी अवधि के लिए इसकी 40 प्रतिशत फ्लाई ऐश आवश्यकताएं हैं, जो 2028 तक बढ़कर 50 प्रतिशत से अधिक हो जाएंगी. अंबुजा ने आगे कहा कि इसमें बेहतर उद्यम जोखिम प्रबंधन है और सीमेंट की कुल लागत का 65 प्रतिशत है.
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.