Adani Enterprises Shares: पीछे मुड़कर नहीं देख रहा है अडानी का ये शेयर, एक साल में डबल हुआ पैसा
AajTak
इस महीने की शुरुआत में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) ने ऐलान किया था कि अडानी ग्रुप को 30 सितंबर से श्री सीमेंट की जगह निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल किया जाएगा. यह अरबपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी समूह का दूसरा स्टॉक होगा.
अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर (Adani Enterprises Shares) में तेजी का सिलसिला जारी है. शुकवार को अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए. बीएसई पर अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर प्राइस 3,500 रुपये तक पहुंच गया था. अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में एक साल में 123 फीसदी की तेजी आई है. इस साल की शुरुआत से अब तक इसमें 102 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
गिरावट के साथ हुआ क्लोज
हालांकि, मार्केट क्लोज होने तक इसके शेयरों में गिरावट आई और ये सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 3,450 रुपये पर क्लोज हुआ. बीएसई पर अडानी इंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 3.93 लाख करोड़ रुपये रहा. फर्म के कुल 0.59 लाख शेयरों ने 20.39 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ हैंड चेंज किए. 28 अक्टूबर 2021 को अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर 52-सप्ताह के निचले स्तर 1,344.60 रुपये पर पहुंच गया था.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में होगी शामिल
इस महीने की शुरुआत में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) ने ऐलान किया था कि अडानी ग्रुप को 30 सितंबर से श्री सीमेंट की जगह निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल किया जाएगा. यह अरबपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी समूह का दूसरा स्टॉक होगा. इससे पहले अडानी पोर्ट्स को इस इंडेक्श में शामिल किया जा चुका है.
7 कंपनियां हैं लिस्टेड
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...