AC कमरा, दवाइयां, कंबल... ईडी के लॉकअप में कुछ ऐसे गुजरी अरविंद केजरीवाल की रात
Zee News
Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में रात दो घंटे की पूछताछ के बाद गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ED ने गिरफ्तार कर लिया है. अब मुख्यमंत्री केजरीवाल पर शिकंजा कसता जा रहा है. पढ़िए खबर विस्तार से
नई दिल्ली, ED Arrested CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में रात दो घंटे की पूछताछ के बाद गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ED ने गिरफ्तार कर लिया है. अब मुख्यमंत्री केजरीवाल पर शिकंजा कसता जा रहा है. गुरुवार रात करीब 9 बजे ED की टीम पूछताछ के लिए सीएम केजरीवाल के घर पहुंची थी. तभी से उनके घर के बाहर आम आदमी पार्टी के मंत्री, विधायक और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगाने लगा. करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद टीम ने रात 12:10 पर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया.
Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?