
Abhishek Bachchan Dasvi teaser release दसवीं की परीक्षा देने को तैयार अभिषेक बच्चन, टीजर देख फैंस बोले- फेल हुए तो...
AajTak
अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं का टीजर रिलीज कर दिया गया है. टीजर में एक्टर का लुक बिंदास नजर आ रहा है. वे जेल के अंदर से दसवीं की तैयारी करने जा रहे हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि इस परीक्षा में वे कितने सफल होते हैं.
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन का करियर ग्राफ पिछले कुछ समय से बढ़िया चल रहा है. एक्टर को अच्छे रोल्स मिल रहे हैं जिसे वे पूरी ईमानदारी के साथ निभाने की कोशिश भी कर रहे हैं. अभिषेक बच्चन के अभिनय की आलोचना पहले से होती रही है मगर एक्टर ने पिछले कुछ सालों में लोगों की इस धारणा को बदलने की पूरी कोशिश की है. इसमें ओटीटी प्लेटफॉर्म का भी अहम योगदान रहा है. अब नेटफ्लिक्स पर एक्टर की एक और फिल्म आने जा रही है. अभिषेक की दसवीं का टीजर रिलीज कर दिया गया है.
दसवीं का टीजर आउट
अपनी नई फिल्म में अभिषेक जेल में दसवीं की परीक्षा पार करते नजर आएंगे. टीजर में वे अपना इंट्रोडक्शन देते नजर आ रहे हैं. एक्टर पूरे टशन में हैं. वे वीडियो में जेल के कैदियों से बातचीत कर रहे हैं. वे कह रहे हैं- 'अपराधियों, ज्यादा शोर अबसे नहीं होना चाहिए. मैं जेल से 10वीं की तैयारी कर रहा हूं और ये मेरा राइट टू एजुकेशन है.' इतना कहते हुए वे जेल के कैंपस में डांस करने लग जाते हैं.
वैसे अभिषेक का किरदार लग तो रोचक रहा है. वे अपनी एक्टिंग से इसमें कितनी जान फूंकते हैं ये तो आनेवाले वक्त में पता चल जाएगी. फिल्म के टीजर के साथ इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है. एक्टर ने लिखा- एक स्टूडेंट की तरफ से बाकी सभी स्टूडेंट्स को दसवीं के एक्जाम के लिए बेस्ट ऑफ लक. दसवीं फिल्म 7 अप्रैल से सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके साथ एक फोटो भी शेयर की गई है जिसमें फिल्म से अभिषेक के कैरेक्टर गंगा राम चौधरी का लुक सामने आया है. वे पायजामे-कुर्ते में नजर आ रहे हैं.
पुष्पा 2 में हिंदी ऑडियंस पर मेकर्स का फोकस, फिर से छा जाने को तैयार अल्लू अर्जुन

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.