![Abhishek Bachchan Dasvi: कैदियों से किया वादा नहीं भूले अभिषेक बच्चन, जेल में दिखाई 'दसवीं'](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202203/abhi_-sixteen_nine.jpeg)
Abhishek Bachchan Dasvi: कैदियों से किया वादा नहीं भूले अभिषेक बच्चन, जेल में दिखाई 'दसवीं'
AajTak
लगभग 2000 कैदियों के लिए दसवीं की स्क्रीनिंग के लिए अभिषेक शहर वापस लौटे और ग्रैंड सेटअप में आगरा जेल के सीनियर अधिकारियों ने कास्ट और क्रू मेंबर्स का स्वागत किया. जिसमें अभिषेक के साथ-साथ सह-कलाकार यामी गौतम, निम्रत कौर और निर्देशक तुषार जलोटा शामिल थे.
अभिषेक बच्चन ये बात बखूबी जानते हैं कि अपनी कही बात को स्टाइल से कैसे पूरा करना है. उनकी आगामी रिलीज "दसवीं" को आगरा सेंट्रल जेल की लोकेशन पर फिल्माया गया था. सोशल कॉमेडी की शूटिंग के दौरान, अभिषेक ने कुछ कैदियों के साथ दोस्ती की थी. यहां तक कि उन्हें फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग का वादा भी किया. कैदियों ने कभी नहीं सोचा था कि अभिषेक द्वारा किया ये वादा सच में पूरा होगा.
खैर, वह समय आ गया है जब अभिषेक ने अपने वादे को पूरा किया. लगभग 2000 कैदियों के लिए दसवीं की स्क्रीनिंग के लिए अभिनेता शहर वापस लौटे और ग्रैंड सेटअप में आगरा जेल के सीनियर अधिकारियों ने कास्ट और क्रू मेंबर्स का स्वागत किया. जिसमें अभिषेक के साथ-साथ सह-कलाकार यामी गौतम, निम्रत कौर और निर्देशक तुषार जलोटा शामिल थे.
RRR तो सिर्फ ट्रेलर है, साउथ की इन अपकमिंग फिल्मों के सामने पानी मांगेगा बॉलीवुड!
कैदियों के लिए लाइब्रेरी में दान की किताबें
जेल में घूमते हुए, अभिषेक ने कई यादगार पलों को याद किया, मीडिया के कुछ मेंबर्स को एक्साइटेड होते हुए उन्होंने वो जगहें भी दिखाईं जहां "मचा मचा" सॉन्ग और अन्य महत्वपूर्ण दृश्यों की शूटिंग की थी. सिर्फ इतना ही नहीं! जूनियर बच्चन वास्तव में एक जिंदादिल इंसान हैं, क्योंकि उन्होंने लाइब्रेरी में कैदियों के पढ़ने के लिए कई तरह की किताबें भी दान की हैं.
The Kashmir Files Box Office Collection Day 19: 'द कश्मीर फाइल्स' को RRR ने दिया झटका, बॉक्स ऑफिस पर कमाई हुई कम