![#AapJaisaKoi: मलाइका अरोड़ा के आइटम सॉन्ग से गुस्से में पाकिस्तानी एक्टर, लिखा- टैलेंट की जरूरत होती है](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202211/screenshot-2022-11-30-132753-sixteen_nine.jpg)
#AapJaisaKoi: मलाइका अरोड़ा के आइटम सॉन्ग से गुस्से में पाकिस्तानी एक्टर, लिखा- टैलेंट की जरूरत होती है
AajTak
यूजर्स ही नहीं पाकिस्तानी सेलेब्स भी 'आप जैसा कोई' के रीमिक्स वर्जन से नाराज हैं. पाकिस्तान के टॉप एक्टर्स में शुमार अदनान सिद्दीकी ने नाराजगी जाहिर की है. अदनान ने लिखा- क्या हवा में कुछ है जो अचानक दुनिया परफेक्ट क्लासिक्स को बर्बाद करने पर तुली है? यहा तक कि री-क्रिएशन के लिए भी टैलेंट की जरूरत होती है.
फिल्म 'एन एक्शन हीरो' से बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा ने सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया है. मलाइका का मूवी में आइटम सॉन्ग है. आइकॉनिक सॉन्ग 'आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए' के रीमिक्स वर्जन में मलाइका अरोड़ा धमाल मचा रही हैं. उनके सेन्शुअस मूव्ज ने टेम्प्रेचर हाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मलाइका के लटकों झटकों को दिखाते इस गाने को फैंस का प्यार मिल रहा है. मगर पाकिस्तान में इस रीमिक्स सॉन्ग के क्रिएशन बवाल मचा है.
अदनान सिद्दीकी का ट्वीट यूजर्स ही नहीं पाकिस्तानी सेलेब्स भी 'आप जैसा कोई' के रीमिक्स वर्जन से नाराज हैं. पाकिस्तान के टॉप एक्टर्स में शुमार अदनान सिद्दीकी ने नाराजगी जाहिर की है. अदनान ने ट्वीट कर लिखा- क्या हवा में कुछ है जो अचानक दुनिया परफेक्ट क्लासिक्स को बर्बाद करने पर तुली है? यहा तक कि री-क्रिएशन के लिए भी टैलेंट की जरूरत होती है. नाजिया हसन भी अपनी कब्र में करवट ले रही होंगी. #AapJaisaKoi. अदनान सिद्दीकी इससे पहले भी बॉलीवुड पर पाकिस्तानी गानों को चुराने, रीमेक बनाने पर भड़क चुके हैं.
क्या है विवाद? फिल्म 'एन एक्शन हीरो' के पॉपुलर सॉन्ग 'आप जैसा कोई' गाने के रीमिक्स वर्जन को जहराह एसखान और आल्तमश फरीदी ने गाया है. लीरिक्स तनिष्क बागची और इंडीवार ने लिखे हैं. मालूम हो, ये गाना फिल्म कुर्बानी में सबसे पहले देखा गया था. ओरिजनल गाने को पाकिस्तानी सिंगर नाजिया हसन ने गाया था. 2000 में नाजिया का देहांत हो गया था. नाजिया भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं. मगर उनके गाए आइकॉनिक सॉन्ग्स लोगों के पसंदीदा हैं. तभी नाजिया की गायिकी के फैन रहे लोगों ने जब उनके आइकॉनिक गाने का रीमिक्स वर्जन को सुना तो उनसे आलोचना किए बिना रहा नहीं गया.
फिल्म 'एन एक्शन हीरो' में 'आप जैसा कोई' गाने के रीमिक्स को फिल्माया गया है. ये सॉन्ग रिलीज होने के साथ ही वायरल हो गया है. मूवी में आयुष्मान खुराना लीड रोल में हैं. इसे अनिरुद्ध अय्यर ने डायरेक्ट किया है. मूवी 2 दिसंबर को रिलीज होगी. आइटम क्वीन मलाइका ने सॉन्ग 'आप जैसा कोई' से 4 साल बाद पर्दे पर वापसी की है. इससे पहले उनका आइटम सॉन्ग 2018 में आई मूवी पटाखा में देखा गया था.