Aamir Khan पर था Shefali Shah को क्रश, भेजती थीं लव लेटर और खुद की फोटो, बयां किया किस्सा
AajTak
साल 1995 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'रंगीला' रिलीज हुई थी. इसमें शेफाली शाह ने माला मल्होत्रा का किरदार निभाया था. फिल्म में जैकी श्रॉफ और उर्मिला मातोंडकर भी लीड रोल में थे.
एक्ट्रेस शेफाली शाह की फिल्म 'जलसा' फैन्स के बीच काफी सुर्खियां बटोरती नजर आ रही है. फिल्म की स्टोरीलाइन से फैन्स बेहद इंप्रेस हैं. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर 18 मार्च को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का प्रमोशन करते हुए शेफाली शाह ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज खोले. इसी के साथ उन्होंने बताया कि जब वह कॉलेज में थीं तो उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के मिस्टर परफैक्शनिस्ट आमिर खान पर क्रश था. शेफाली शाह ने आमिर खान की फिल्म से ही इंडस्ट्री में डेब्यू भी किया था.
शेफाली ने बताया किस्सा साल 1995 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'रंगीला' रिलीज हुई थी. इसमें शेफाली शाह ने माला मल्होत्रा का किरदार निभाया था. फिल्म में जैकी श्रॉफ और उर्मिला मातोंडकर भी लीड रोल में थे. शेफाली शाह को कुछ ही सीन्स फिल्म में थे, लेकिन एक्ट्रेस ने चार दिन शूटिंग करने के बाद फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया था. उनका मानना था कि जो रोल उन्हें बताया गया था, उससे काफी अलग उनका यह किरदार था.
क्यों हॉट फोटोशूट नहीं करातीं? फैन के सवाल का Vidya Balan ने दिया मजेदार जवाब
बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में शेफाली शाह ने कहा कि आमिर खान मेरा क्रश थे. मैं उन्हें लेटर लिखा करती थी. मैंने लव लेटर के साथ खुद की एक फोटो भी भेजी थी, जिसमें मैं खड़ी थी. फोटो अच्छी दिख रही थी, लेकिन थोड़ी ब्लर थी. इसी बीच 'जलसा' को-स्टार विद्या बालन ने शेफाली शाह से पूछा कि क्या उन्होंने आमिर खान के साथ कभी काम किया है तो एक्ट्रेस ने कहा कि नहीं. मैं और आमिर खान दोनों ही रंगीला में थे, लेकिन हमारा एक भी सीन साथ में नहीं था.
Jalsa Review: शॉक.. थ्रिल.. सस्पेंस की ट्रिपल डोज, विद्या बालन-शेफाली शाह का कमाल
आमिर को इस बात के बारे में पता है या नहीं, यह शेफाली नहीं जानती हैं, लेकिन एक्ट्रेस के इस इंटरव्यू के बाद आमिर को जरूर पता चल जाएगा कि शेफाली का वह कॉलेज के दिनों में क्रश थे. फिल्म 'जलसा' की बात करें तो शेफाली शाह ने इसमें एक कुक की भूमिका अदा की है. वहीं, विद्या बालन ने एक सेलिब्रिटी जर्नलिस्ट का रोल प्ले किया है. दोनों के ही काम को सराहा जा रहा है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.