
Aamir Khan की मां जीनत को आया हार्ट अटैक, मुंबई के अस्पताल में भर्ती
AajTak
आमिर खान की मां जीनत हुसैन को हार्ट अटैक आया है. बताया जा रहा है कि जीनत अपने पंचगनी स्थित घर में थीं जब उन्हें बड़ा हार्ट अटैक आया. जीनत को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अभी वह पहले से बेहतर हैं. आमिर खान, मां का ख्याल रख रहे हैं.
आमिर खान की मां जीनत हुसैन को हार्ट अटैक आया है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि जीनत अपने पंचगनी स्थित घर में थीं जब उन्हें बड़ा हार्ट अटैक आया. दिवाली के समय पर आमिर अपनी मां के साथ थे. मां को हार्ट अटैक आने पर सुपरस्टार तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर गए थे. इस खबर की पुष्टि आमिर खान की पीआर टीम ने की है.
आमिर की मां को आया हार्ट अटैक
जीनत को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद से आमिर खान मां के साथ हैं. परिवार के अन्य लोग भी उनसे मिलने गए हैं. बताया जा रहा है कि एक्टर की मां की हालत अभी ठीक है. उनके वाइटल स्टेबल हैं और वह ट्रीट्मेन्ट को अच्छा रिस्पॉन्स दे रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान और उनका परिवार इस बात का पूरा ध्यान रख रहा है कि इस बारे में पब्लिक में कोई जानकारी ना जाए.
आमिर खान को पिछली बार करण जौहर के चैट शो में देखा गया था. कॉफी विद करण सीजन 7 में आमिर, करीना कपूर के साथ पहुंचे थे. उन्होंने कहा था कि उन्हें इस बात का पछतावा है कि उन्होंने अपने परिवार के साथ ज्यादा समय नहीं बिताया. उन्होंने कहा था कि अब वह अपनी मां और बच्चों के साथ समय बिताते की भरपूर कोशिशें कर रहे हैं. अब वह अपनी जिंदगी में परिवार और रिश्तों को महत्व दे रहे हैं.
कुछ समय पहले मनाया था बर्थडे
कुछ समय पहले ही आमिर खान ने मां जीनत का जन्मदिन परिवार संग मनाया था. इस मौके का वीडियो भी वायरल हुआ था. इसमें आमिर के पूरे परिवार को साथ में खुशी से मां के स्पेशल दिन को सेलिब्रेट करते देखा गया था. जीनत हुसैन ने वीडियो में केक भी काटा था.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.