Aaliyah Kashyap ने विदेशी बॉयफ्रेंड संग खेली होली, शेयर की गुलाल से सने चेहरों की फोटोज
AajTak
शेन, आलिया और खुशी कपूर के साथ होली पार्टी में मजे करते दिखाई दे रहे हैं. हर तरफ रंगों से सना चेहरा और इस भीड़ में आलिया और शेन की मस्ती. लाल हरे नीले रंग से पुते शेन की तस्वीर से साफ अंदाजा लगा सकते हैं, उन्होंने होली का जमकर लुत्फ उठाया है.
होली (Holi 2022) का खुमार देशभर में देखने को मिला. आम जनता से लेकर सेलेब्स तक रंग में डूबे नजर आए. डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) ने भी खूब रंग उड़ाए. उनके लिए ये होली सेलिब्रेशन उनके बॉयफ्रेंड की मौजूदगी की वजह से और भी स्पेशल रहा. जी हां, आलिया के विदेशी बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइर (Shane Gregoire) ने भी गुलाल-पिचकारी के साथ होली खेली है.
आलिया ने होली सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं. शेन, आलिया और खुशी कपूर के साथ होली पार्टी में मजे करते दिखाई दे रहे हैं. हर तरफ रंगों से सना चेहरा और इस भीड़ में आलिया और शेन की मस्ती. लाल हरे नीले रंग से पुते शेन की तस्वीर से साफ अंदाजा लगा सकते हैं, उन्होंने होली का जमकर लुत्फ उठाया है. आलिया कश्यप के अलावा पार्टी में जावेद जाफरी की बेटी अलाविया जाफरी भी शामिल रहीं. आलिया ने व्हाइट क्रॉप टॉप और बॉटम वियर के साथ सिर पर भी कपड़ा बांध रखा है. रंगों के इस त्यौहार में हर कोई गुलाल उड़ाता नजर आया.
Holi 2022: Amitabh Bachchan ने जया बच्चन को लगाया रंग, वायरल हुआ फोटो
आलिया ने काफी समय पहले अपने बॉयफ्रेंड शेन को अपने फैंस से इंट्रोड्यूस करवा दिया था. वे उनके साथ कई फोटोज और तस्वीरें साझा करती रहती हैं. आलिया ने बताया था कि शेन से उनकी मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी. बातों से शुरू हुआ ये सफर बढ़ता गया और आज आलिया और शेन एक-दूसरे के काफी नजदीक आ चुके हैं.
Holi 2022: होली पर फ्रंट ओपन-बैकलेस सूट में छाईं Urfi Javed, फैंस बोले- क्या खूब हो
आलिया के पापा से मिल चुके हैं शेन