Aakash Chopra Test XI: पूर्व क्रिकेटर ने बनाई साल की बेस्ट टेस्ट-XI, किंग कोहली को रखा बाहर
AajTak
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने 2021 की अपनी टेस्ट इलेवन चुनी है. खास बात यह है कि टेस्ट कप्तान विराट कोहली और स्टीव स्मिथ सहित कई बड़े सितारे जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. वैसे चोपड़ा की चुनी गई एकादश में चार भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है.
Aakash Chopra Test XI: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने 2021 की अपनी टेस्ट इलेवन चुनी है. खास बात यह है कि टेस्ट कप्तान विराट कोहली और स्टीव स्मिथ सहित कई बड़े सितारे जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. वैसे चोपड़ा की चुनी गई एकादश में चार भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है. वहीं न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को चोपड़ा ने अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है. What a year it has been for test cricket & we've had some wonderful performances all around the world and some of the most interesting matches as well; let's have a look at who cuts into my best test XI of 2021 on this episode of Betway Cricket Chaupaal:https://t.co/0wiK4EzkK7 pic.twitter.com/gLdfbOavtB
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.