
Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 30 मार्च 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह नागपुर पहुंचे. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई नेताओं ने स्वागत किया. तमिलनाडु के चेन्नई एयरपोर्ट पर रविवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब तड़के 4.55 बजे स्पाइसजेट विमान की लैंडिंग के लिए हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित किया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह नागपुर पहुंचे. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई नेताओं ने स्वागत किया. तमिलनाडु के चेन्नई एयरपोर्ट पर रविवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब तड़के 4.55 बजे स्पाइसजेट विमान की लैंडिंग के लिए हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित किया गया. हमास ने शनिवार को कहा कि उसने दो दिन पहले मिस्र और कतर से मिले गाजा सीजफायर प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. म्यांमार में शनिवार को मरने की वालों की संख्या 1600 से अधिक हो गई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी और अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क ने संकेत दिए हैं कि वह अमेरिकी सरकार के खर्चों में कटौती करने वाली संस्था डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) से मई के अंत तक इस्तीफा दे सकते हैं. पढ़िए रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
नागपुर में PM मोदी, RSS के संस्थापक डॉ. हेडगेवार को पुष्पांजलि अर्पित की, स्मृति मंदिर में भी पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर पहुंच गए हैं. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई नेताओं ने स्वागत किया है. पीएम मोदी का ये नागपुर दौरा कई मायनो में खास होने वाला है. क्योंकि इस दौरान पीएम मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापक डॉ. के. बी. हेडगेवार के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की और दीक्षाभूमि में डॉ. बी.आर. अंबेडकर को नमन करेंगे. पीएम मोदी की यह यात्रा गुड़ी पड़वा उत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समारोह के अवसर पर हो रही है.
चेन्नई एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, पहिए में दिखी खराबी
तमिलनाडु के चेन्नई एयरपोर्ट पर रविवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब तड़के 4.55 बजे स्पाइसजेट विमान की लैंडिंग के लिए हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित किया गया. जानकारी के अनुसार, जयपुर से स्पाइसजेट विमान SG9046 ने उड़ान भरी थी. लेकिन कुछ देर बाद पायलट ने कथित तौर पर विमान में तकनीकी गड़बड़ी देखी. जिसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला किया गया. आखिरकार सुबह 5.46 बजे विमान सुरक्षित रूप से रनवे-25 पर उतरा. शुरुआती जांच में प्लेन का पहिया नंबर 2 क्षतिग्रस्त दिखा.
हर हफ्ते 5 इजरायली बंधकों को छोड़ेगा हमास, नई सीजफायर डील में बनी सहमति

लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पर बहस में भाग लेते हुए टीडीपी सांसद कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने कहा कि केंद्र सरकार को इस अधिनियम के तहत नियम बनाते समय राज्यों को वक्फ बोर्ड की संरचना तय करने की स्वतंत्रता देने पर विचार करना चाहिए. उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार मुस्लिम महिलाओं, युवाओं और समाज के वंचित तबके के हित में राज्यों को यह अधिकार देने के सुझाव पर गंभीरता से विचार करेगी.

वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में चर्चा हुई. भाजपा ने दावा किया कि विपक्ष मुस्लिम समाज में भ्रम फैला रहा है, जबकि नया बिल पारदर्शिता लाएगा और भ्रष्टाचार रोकेगा. जेडीयू और टीडीपी ने बिल का समर्थन किया, जबकि शिवसेना ने विरोध किया. पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राजीव गांधी शाहबानो मामले में झुके और उसके बाद से कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला.

अमित शाह ने कई सदस्यों की ओर से सदन में कही गई बातें कोट कीं और कहा कि पारदर्शिता से क्यों डरना है. आपने तो कर दिया था कि उसके ऑर्डर को कोर्ट में कोई चैलेंज ही नहीं कर सकता. पूरा संविधान वहीं समाप्त कर दिया था. हम तो कहते हैं कि कोर्ट में कोई भी चैलेंज कर सकता है. कोर्ट के फोरम से बाहर करने का पाप कांग्रेस ने किया था.

वक्फ बिल पर अमित शाह ने कहा कि अल्पसंख्यक कानून से ऊपर नहीं हैं. यहां कोई कह रहा था अल्पसंख्यक मुसलमान इस कानून को नहीं मानेंगे. कानून को स्वीकार नहीं करेंगे मतलब क्या है, ऐसा कोई बोल भी कैसे सकता है? कैसे नहीं मानेंगे भाई, ये संसद में पास किया हुआ भारत सरकार का कानून है, मानना ही पड़ेगा. देखिए VIDEO

सरकार वक्फ़ कानून में संशोधन लाई है जिसमें वक्फ़ संपत्तियों की सुरक्षा और प्रबंधन में पारदर्शिता लाने के प्रावधान हैं. इस बिल के तहत वक्फ़ बोर्ड का योगदान 7% से घटाकर 5% किया गया है, जबकि मस्जिदों के लिए 2% बढ़ाया गया है. नए कानून में मुस्लिम ट्रस्टों को वक्फ़ के बजाय ट्रस्ट एक्ट के तहत पंजीकरण की अनुमति दी गई है.