Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 21 अगस्त 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
दिल्ली में नई शराब नीति में घोटाले के आरोपों में घिरे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का राइट हैंड कहे जाने वाले अलेक्जेंडर डुगिन की बेटी डारिया की हत्या का मामला सामने आया है. पढ़ें सुबह की ताजा खबरें...
दिल्ली में नई शराब नीति में घोटाले के आरोपों में घिरे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का राइट हैंड कहे जाने वाले अलेक्जेंडर डुगिन की बेटी डारिया की हत्या का मामला सामने आया है. नोएडा में 'गालीबाज' श्रीकांत त्यागी के समर्थन में आज गेझा गांव में त्यागी समाज की महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश दर्ज की गई है. 30 से ज्यादा फ्लैश फ्लड रिपोर्ट हुए हैं. राजस्थान से बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
गिरफ्तारी की तलवार के बीच सिसोदिया की बढ़ीं मुश्किलें, देश छोड़ने पर रोक, CBI ने जारी किया लुकआउट नोटिस
दिल्ली में नई शराब नीति में घोटाले के आरोपों में घिरे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. रविवार को सीबीआई ने सिसोदिया समेत 14 लोगों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है. सर्कुलर में उन आरोपियों के नाम हैं, जिनके खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है. हालांकि इसमें मुंबई की एंटरटनेमेंट इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ विजय नायर का नाम शामिल नहीं है.
रूसः राष्ट्रपति पुतिन के राइट हैंड कहे जाने वाले डुगिन की बेटी की हत्या, लैंड क्रूजर कार को ब्लास्ट कर उड़ाया
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का राइट हैंड कहे जाने वाले अलेक्जेंडर डुगिन की बेटी डारिया की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक डारिया डुगिन अपनी लैंड क्रूजर प्राडो कार से घर जा रही थीं. इसी दौरान उनकी कार को मॉस्को के पास ब्लास्ट कर उड़ा दिया गया. ब्लास्ट के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
'गालीबाज' श्रीकांत के समर्थन में उतरा त्यागी समाज, Noida में आज प्रदर्शन, ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.
कल यानी सोमवार से शुरू हो रहे संसद के महत्वपूर्ण शीतकालीन सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है और उनसे कहा गया है कि वे संसद के सत्र को सुचारू रूप से चलने दें. विपक्ष पहले से ही हंगामा करने की तैयारी में है और उसके पास लंबी चौड़ी मुद्दों की लिस्ट है. देखें VIDEO
साहित्य आजतक 2024 के विशेष कार्यक्रम में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को विशेष आमंत्रित किया गया था. इस कार्यक्रम में उन्हें 8 अलग-अलग श्रेणियों में सम्मानित किया गया. लेखक गुलज़ार को 'लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' से भी सम्मानित किया गया. इस महत्त्वपूर्ण अवसर को और भी यादगार बनाने के लिए देखें महामहीम का भाषण.