Aaj Ka Panchang: आज 23 दिसंबर 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह
AajTak
Aaj ka panchang 23 december 2024
पंचांग- 23 सितंबर 2024
विक्रम संवत- 2081, पिंगल शक सम्वत- 1946, क्रोधी पूर्णिमांत- पौष अमांत- भाद्रपद
तिथि कृष्ण पक्ष अष्टमी - 05:07 पी एम तक
नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी - 09:09 ए एम तक
योग सौभाग्य - 07:55 पी एम तक
सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय- 07:11 ए एम सूर्यास्त- 05:30 पी एम चन्द्रोदय- 01:05 ए एम, दिसम्बर 24 चन्द्रास्त- 12:27 पी एम
MCC ने NEET UG 2024 के स्पेशल स्ट्रे वेकेंसी राउंड 3 की काउंसलिंग प्रक्रिया की घोषणा की है. च्वॉइस फिलिंग 23 दिसंबर सुबह 11 बजे से शुरू होकर 24 दिसंबर सुबह 11 बजे तक चलेगी. कैंडिडेट्स को अपने पसंदीदा कॉलेज और पाठ्यक्रम का चयन करना होगा, और च्वॉइस लॉकिंग के बाद बदलाव संभव नहीं होंगे. सीट आवंटन 24 दिसंबर को होगा, और रिपोर्टिंग 25 से 30 दिसंबर तक होगी.
BPSC 70th Exam: तेजस्वी यादव ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा में हुई अनियमितताओं पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने परीक्षा प्रक्रिया में गड़बड़ी का हवाला देते हुए इसे रद्द कर री-एग्जाम की मांग की है. यादव ने परीक्षा संचालन के लिए प्राइवेट एजेंसी के बजाय सरकारी कर्मचारियों को जिम्मेदारी देने की भी बात कही है.
UGC NET Exam 2024: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2024 3 से 16 जनवरी 2025 तक निर्धारित की गई हैं. DMK सांसद कनिमोझी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर 15 और 16 जनवरी को पोंगल त्योहार के दौरान परीक्षा की तारीख बदलने की मांग की है. उन्होंने इसे तमिलनाडु की सांस्कृतिक भावनाओं के प्रति असंवेदनशीलता बताया है और परीक्षा को रीशेड्यूल करने की अपील की है.