क्या है नो डिटेंशन पॉलिसी? इसके खत्म होने का स्कूली शिक्षा पर पड़ेगा कैसा असर, एक्सपर्ट से जानिए
AajTak
केंद्र सरकार ने अब नो डिटेंशन पॉलिसी को खत्म करने का फैसला किया है. इस पॉलिसी के हटने के बाद क्या स्कूली शिक्षा बेहतर होगी. क्या इससे बच्चों को परीक्षा में फेल करना आसान होगा. इससे स्कूली शिक्षा कितनी बदल जाएगी. आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं कि इस पॉलिसी के हटने के बाद स्कूली शिक्षा पर क्या असर देखने को मिलेगा.
सरकार की ओर से बड़ा कदम उठाते हुए नो डिटेंशन पॉलिसी हटा दी गई है. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत साल 2010 में ये पॉलिसी लागू की गई थी. इस पॉलिसी के आने के बाद इसे तारीफों के साथ ही आलोचना का भी शिकार होना पड़ा था. तब यह बात कही गई थी कि अगर आठवीं तक के बच्चों को बिना शर्त प्रमोट किया जाता है तो इससे उच्च शिक्षा का स्तर गिरेगा.
बता दें कि इस पॉलिसी में मूल्यांकन के ट्रेडिशनल तरीके के बजाय Continuous and Comprehensive Evaluation (CCE) की बात की गई थी. लेकिन यह पॉलिसी शायद बहुत सफल नहीं मानी जा रही थी. उदाहरण के लिए बीते साल दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए नो डिटेंशन पॉलिसी हटाने के बाद परीक्षा परिणामों में भारी गिरावट देखी गई थी. शैक्षणिक सत्र 2023-24 रिजल्ट बताते हैं कि सिर्फ आठवीं में ही 46622 विद्यार्थी फेल हो गए थे.आइए जानते हैं कि इस पॉलिसी के हटने के बाद स्कूली शिक्षा पर क्या असर देखने को मिलेगा.
यह सराहनीय कदम
सीबीएसई की गवर्निंग बॉडी की सदस्य व शिक्षाविद डॉ ज्योति अरोड़ा कहती हैं कि जब यह नीति दिल्ली सरकार द्वारा बनाई गई थी, तो मैं इस समिति का हिस्सा थी. मेरे नजरिये से सरकार का यह संशोधन अत्यंत सराहनीय है. डिटेंशन को बच्चे की अक्षमता के प्रतिबिंब के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. इसके बजाय, इसे रचनात्मक मूल्यांकन और फीडबैक के अवसर के रूप में देखा जाना चाहिए, जो बच्चे को उनकी अद्वितीय क्षमताओं के अनुरूप अपनी पूरी क्षमता हासिल करने के लिए सशक्त बनाता है.
अब पढ़ाई का स्तर पहले से सुधरेगा
वहीं दिल्ली पेरेंट्स एसोशिएशन की प्रेसिडेंट अपराजिता गौतम भी इस फैसले की तारीफ करते हुए कहती हैं कि धरातल पर देखा जाए तो यह अच्छा फैसला आया है.वो कहती हैं कि सरकारी स्कूलों की बात करें तो वहां के पेरेंट्स आठवीं की पढ़ाई तक सीरियस नहीं थे.अब पढ़ाई का स्तर वाकई सुधरेगा. इससे बच्चे लर्निंग और इवैल्यूएशन को लेकर सीरियस होंगे. पहले उन्हें लगता था कि बच्चा पास तो हो ही जाएगा. अपराजिता लेकिन आगे चिंता जताते हुए कहती हैं कि इस पॉलिसी के खत्म होने के बाद स्कूलों को अपनी जिम्मेदारी समझना जरूरी है. कहीं ऐसा न हो कि अगर बच्चा सही परफॉर्म नहीं कर रहा तो वो उठाकर फेल कर दें. इसके बजाय स्कूलों को पहली क्लास से बच्चों की प्रगति पर ध्यान देना चाहिए ताकि बच्चा पांचवीं या आठवीं में फेल होने की स्थिति में ही न पहुंचे.
MCC ने NEET UG 2024 के स्पेशल स्ट्रे वेकेंसी राउंड 3 की काउंसलिंग प्रक्रिया की घोषणा की है. च्वॉइस फिलिंग 23 दिसंबर सुबह 11 बजे से शुरू होकर 24 दिसंबर सुबह 11 बजे तक चलेगी. कैंडिडेट्स को अपने पसंदीदा कॉलेज और पाठ्यक्रम का चयन करना होगा, और च्वॉइस लॉकिंग के बाद बदलाव संभव नहीं होंगे. सीट आवंटन 24 दिसंबर को होगा, और रिपोर्टिंग 25 से 30 दिसंबर तक होगी.
BPSC 70th Exam: तेजस्वी यादव ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा में हुई अनियमितताओं पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने परीक्षा प्रक्रिया में गड़बड़ी का हवाला देते हुए इसे रद्द कर री-एग्जाम की मांग की है. यादव ने परीक्षा संचालन के लिए प्राइवेट एजेंसी के बजाय सरकारी कर्मचारियों को जिम्मेदारी देने की भी बात कही है.
UGC NET Exam 2024: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2024 3 से 16 जनवरी 2025 तक निर्धारित की गई हैं. DMK सांसद कनिमोझी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर 15 और 16 जनवरी को पोंगल त्योहार के दौरान परीक्षा की तारीख बदलने की मांग की है. उन्होंने इसे तमिलनाडु की सांस्कृतिक भावनाओं के प्रति असंवेदनशीलता बताया है और परीक्षा को रीशेड्यूल करने की अपील की है.