आज होगी नीट यूजी के लिए स्ट्रे वेकेंसी राउंड 3 की काउंसलिंग, ऐसे पूरा करें च्वॉइस फिलिंग का काम
AajTak
MCC ने NEET UG 2024 के स्पेशल स्ट्रे वेकेंसी राउंड 3 की काउंसलिंग प्रक्रिया की घोषणा की है. च्वॉइस फिलिंग 23 दिसंबर सुबह 11 बजे से शुरू होकर 24 दिसंबर सुबह 11 बजे तक चलेगी. कैंडिडेट्स को अपने पसंदीदा कॉलेज और पाठ्यक्रम का चयन करना होगा, और च्वॉइस लॉकिंग के बाद बदलाव संभव नहीं होंगे. सीट आवंटन 24 दिसंबर को होगा, और रिपोर्टिंग 25 से 30 दिसंबर तक होगी.
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG 2024 के लिए स्पेशल स्ट्रे वेकेंसी राउंड 3 की काउंसलिंग प्रक्रिया की घोषणा कर दी है. यह काउंसलिंग राउंड उन सभी कैंडिडेट्स के लिए है जो इस वर्ष की NEET UG परीक्षा में सफल हुए हैं और पहले से पंजीकृत हैं. इस काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए कैंडिडेट्स को MCC की आधिकारिक वेबसाइट (mcc.nic.in) से च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. यह प्रक्रिया 23 दिसंबर 2024 को सुबह 11 बजे से शुरू होगी और 24 दिसंबर 2024 को सुबह 11 बजे तक 24 घंटे तक जारी रहेगी.
च्वॉइस फिलिंग कैसे करें? च्वॉइस फिलिंग प्रक्रिया के दौरान कैंडिडेट्स को अपनी पसंदीदा मेडिकल कॉलेजों और पाठ्यक्रमों का चयन करना होगा. च्वॉइस लॉकिंग की प्रक्रिया के लिए कैंडिडेट्स को अपने NEET UG रोल नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन का उपयोग करना होगा. यह प्रक्रिया बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि च्वॉइस लॉकिंग के बाद किसी भी बदलाव की अनुमति नहीं होगी. इसलिए कैंडिडेट्स को अपनी पसंद को सावधानीपूर्वक लॉक करना होगा ताकि सीट आवंटन में कोई परेशानी न हो.
MCC द्वारा तय किए गए नियमों के अनुसार, कैंडिडेट्स को सीट आवंटन उनकी रैंक, चुनी गई च्वॉइस, आरक्षण श्रेणी और उपलब्ध सीटों की स्थिति के आधार पर किया जाएगा. कैंडिडेट्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके पास सभी आवश्यक दस्तावेज और शुल्क का भुगतान किया गया हो. यदि किसी कैंडिडेट को आवंटित सीट से आपत्ति हो, तो वह 1000 रुपये का शुल्क देकर आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं.
कल से शुरू होगी सीट आवंटन की प्रक्रिया सीट आवंटन की प्रक्रिया 24 दिसंबर 2024 से शुरू होगी और उसी दिन सीट आवंटन का परिणाम भी घोषित किया जाएगा. कैंडिडेट्स को उनकी सीट आवंटित होने के बाद, आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग के लिए 25 दिसंबर से 30 दिसंबर तक का समय मिलेगा. यह रिपोर्टिंग प्रक्रिया 30 दिसंबर, 2024 को शाम 5 बजे तक चलेगी.
कैंडिडेट्स को आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग के दौरान अपनी पहचान और दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा. रिपोर्टिंग की प्रक्रिया के दौरान निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी:
1. NEET UG 2024 एडमिट कार्ड 2. NEET UG 2024 स्कोरकार्ड 3. सभी शैक्षिक प्रमाणपत्र (10वीं और 12वीं की मार्कशीट और प्रमाणपत्र) 4. आरक्षण प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) 5. कैंडिडेट की जन्म तिथि प्रमाण पत्र 6. फोटो और हस्ताक्षर (स्कैन कॉपी) 7. शुल्क भुगतान प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
MCC ने NEET UG 2024 के स्पेशल स्ट्रे वेकेंसी राउंड 3 की काउंसलिंग प्रक्रिया की घोषणा की है. च्वॉइस फिलिंग 23 दिसंबर सुबह 11 बजे से शुरू होकर 24 दिसंबर सुबह 11 बजे तक चलेगी. कैंडिडेट्स को अपने पसंदीदा कॉलेज और पाठ्यक्रम का चयन करना होगा, और च्वॉइस लॉकिंग के बाद बदलाव संभव नहीं होंगे. सीट आवंटन 24 दिसंबर को होगा, और रिपोर्टिंग 25 से 30 दिसंबर तक होगी.
BPSC 70th Exam: तेजस्वी यादव ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा में हुई अनियमितताओं पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने परीक्षा प्रक्रिया में गड़बड़ी का हवाला देते हुए इसे रद्द कर री-एग्जाम की मांग की है. यादव ने परीक्षा संचालन के लिए प्राइवेट एजेंसी के बजाय सरकारी कर्मचारियों को जिम्मेदारी देने की भी बात कही है.
UGC NET Exam 2024: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2024 3 से 16 जनवरी 2025 तक निर्धारित की गई हैं. DMK सांसद कनिमोझी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर 15 और 16 जनवरी को पोंगल त्योहार के दौरान परीक्षा की तारीख बदलने की मांग की है. उन्होंने इसे तमिलनाडु की सांस्कृतिक भावनाओं के प्रति असंवेदनशीलता बताया है और परीक्षा को रीशेड्यूल करने की अपील की है.