रोजगार मेले में 71 हजार नियुक्ति पत्र बांटेंगे पीएम मोदी, युवाओं को मिलेगा नौकरी का तोहफा
AajTak
Rojgar Mela 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भर्ती अभियान रोजगार मेला में 71000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. इस अवसर पर पीएम वीडियो कांफ्रेंस के जरिए युवाओं को संबोधित भी करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 23 दिसंबर को रोजगार मेला के तहत 71 हजार से अधिक कैंडिडेट्स को नियुक्ति पत्र देने वाले हैं. केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी पाने वाले कैंडिडेट्स को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे. इसके लिए सुबह 10:30 से प्रोग्राम शुरू किया जाएगा.
इस प्रोग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नियुक्तियों पर चर्चा करेंगे और युवाओं को रोजगार के नए अवसरों के बारे में संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह कदम रोजगार सृजन के प्रति उनकी मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
10:30 बजे शुरू होगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र बांटने को लेकर पीएम ने ट्वीट कर लिखा, 'विकसित भारत के निर्माण में अपने युवा साथियों की सार्थक भागीदारी बढ़ाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी दिशा में कल सुबह करीब 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र देने का सौभाग्य मिलेगा.'
इस मेले के जरिए युवाओं को देश के विकास और आत्मनिर्भर बनने के लिए अच्छे और महत्वपूर्ण अवसर दिए जाएंगे. यह मेला देशभर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा, जहां विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नई नियुक्तियां की जाएंगी. यह मेला यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्मसशक्तिकरण में भाग लेने के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा.
मंत्रालयों और विभागों में होगी कैंडिडेट्स की भर्ती
MCC ने NEET UG 2024 के स्पेशल स्ट्रे वेकेंसी राउंड 3 की काउंसलिंग प्रक्रिया की घोषणा की है. च्वॉइस फिलिंग 23 दिसंबर सुबह 11 बजे से शुरू होकर 24 दिसंबर सुबह 11 बजे तक चलेगी. कैंडिडेट्स को अपने पसंदीदा कॉलेज और पाठ्यक्रम का चयन करना होगा, और च्वॉइस लॉकिंग के बाद बदलाव संभव नहीं होंगे. सीट आवंटन 24 दिसंबर को होगा, और रिपोर्टिंग 25 से 30 दिसंबर तक होगी.
BPSC 70th Exam: तेजस्वी यादव ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा में हुई अनियमितताओं पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने परीक्षा प्रक्रिया में गड़बड़ी का हवाला देते हुए इसे रद्द कर री-एग्जाम की मांग की है. यादव ने परीक्षा संचालन के लिए प्राइवेट एजेंसी के बजाय सरकारी कर्मचारियों को जिम्मेदारी देने की भी बात कही है.
UGC NET Exam 2024: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2024 3 से 16 जनवरी 2025 तक निर्धारित की गई हैं. DMK सांसद कनिमोझी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर 15 और 16 जनवरी को पोंगल त्योहार के दौरान परीक्षा की तारीख बदलने की मांग की है. उन्होंने इसे तमिलनाडु की सांस्कृतिक भावनाओं के प्रति असंवेदनशीलता बताया है और परीक्षा को रीशेड्यूल करने की अपील की है.