9 बच्चों की मां है ये मॉडल, कैमरा मैन के प्यार में पड़कर छोड़ा पति का साथ, टूटी 21 साल पुरानी शादी
AajTak
अमांडा ओवेन और क्लाइव ने बयान जारी कर बताया है कि दोनों अलग हो रहे हैं. लेकिन भविष्य में साथ में अपने बच्चों की परवरिश करेंगे. अमांडा और क्लाइव के नौ बच्चे हैं. दोनों का कहना है कि वह बच्चों का ही भला चाहते हैं. तलाक की खबरों के बीच बताया यह भी जा रहा है कि अमांडा ओवेन खुद को सेक्सी शेफर्डेस के रूप में रीइंवेंट करने वाली हैं. साथ ही अपना खुद का शो बनाने का रही हैं.
हॉलीवुड के जाने माने शो OUR Yorkshire Farm की स्टार और पूर्व मॉडल अमांडा ओवेन (Amanda Owen) अपने पति से अलग हो रही हैं. आठ महीनों से अमांडा और उनके पति क्लाइव (Clive Owen) के अलग होने की खबरें आ रही थीं. अब 47 साल की अमांडा और उनके 66 साल के पति ने इन्हें कंफर्म भी कर दिया है. बताया जा रहा है कि अमांडा की उनके शो के कैमरामैन से बढ़ती नजदीकियां इस रिश्ते के खत्म होने का कारण बनी है.
अमांडा को चल रहा है अफेयर
अमांडा ओवेन और क्लाइव ने बयान जारी कर बताया है कि दोनों अलग हो रहे हैं. लेकिन भविष्य में साथ में अपने बच्चों की परवरिश करेंगे. अमांडा और क्लाइव के नौ बच्चे हैं. दोनों का कहना है कि वह बच्चों का ही भला चाहते हैं. तलाक की खबरों के बीच बताया यह भी जा रहा है कि अमांडा ओवेन खुद को सेक्सी शेफर्डेस के रूप में रीइंवेंट करने वाली हैं. साथ ही अपना खुद का शो बनाने का रही हैं.
कपल के अलग होने की खबर के बाद एक लोकल शख्स ने मीडिया को बताया कि 'अमांडा के अपने शो के कैमरामैन संग रिश्ते काफी करीबी हैं. डेल्स में दोनों के अफेयर के चर्चे लम्बे समय से हो रहे हैं. ऐसे में उनके पति क्लाइव को भी इसके बारे में भनक लग गई होगी. यूं तो अफेयर के बारे में कुछ कहा नहीं गया है, लेकिन अमांडा को उनके फार्म से दूर समय बिताते हुए काफी लोकल लोगों ने देखा है.'
शूटिंग सीन में लड़की को उठाकर ले जा रहे थे गुंडे, तभी हीरोइन को बचाने बीच में कूद पड़े दो लड़के और फिर...
9 बच्चों के हैं पेरेंट्स
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.