9 अगस्त को UNSC बैठक की अध्यक्षता करेंगे PM Narendra Modi, समुद्र मंथन समेत इन पर होगा मंथन
Zee News
पीएम नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे जो UNSC की अध्यक्षता करेंगे. इस दौरान समुद्र सुरक्षा पर मंथन किया जाएगा. ये बैठक 9 अगस्त को वर्चुअल माध्यम से आयोजित की जाएगी.
नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की अपनी अध्यक्षता के दौरान भारत समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद रोधी उपायों और शांतिरक्षक मिशन पर जोर देते हुए हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 9 अगस्त को यूएनएससी में समुद्री सुरक्षा पर एक ओपन डिस्कशन की वर्चुअल माध्यम से अध्यक्षता करेंगे. इसका विषय ‘समुद्री सुरक्षा बढ़ाना--अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के रखरखाव के लिए एक मामला’ होगा. उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी अध्यक्षता के तहत, हम अपने चुने हुए तीन मुख्य क्षेत्रों पर हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं: समुद्री सुरक्षा, शांतिरक्षक अभियान और आतंकवाद रोधी उपाय.’More Related News