
88 साल के धर्मेंद्र के पैर में लगी थी चोट, बेटे बॉबी देओल ने बताया अब कैसी है तबीयत
AajTak
धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर फैंस लगातार परेशान नजर आ रहे थे. हर कोई जानना चाह रहा था कि आखिर उन्हें हुआ क्या है. वैसे अब घबराने वाली बात नहीं है. धर्मेंद्र बिल्कुल ठीक हैं. आजतक संग बातचीत में बॉबी देओल ने उनकी हेल्थ अपडेट शेयर की है.
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र फैंस के दिलों पर राज करते हैं. इसलिए अगर उन्हें हल्की सी भी चोट आती है, तो उनके चाहने वाले परेशान हो जाते हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने X पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. फोटो में वो आधी रात को जागकर बासी रोटी खाते नजर आ रहे थे. बिखरे बाल और चेहरे पर चिंता देख उनके फैंस भी टेंशन में आ गए थे. कुछ समय बाद उन्होंने सोशल मीडिया से वो फोटो डिलीट कर दी. वहीं अब एक्टर की हेल्थ को लेकर नई अपडेट सामने आई है. पता चला है कि कुछ दिन पहले नातिन की शादी में उनके पैर में चोट आ गई थी. हालांकि, अब उनकी सेहत पहले से ठीक हो रही है.
धर्मेंद्र के पैर में आई चोट धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर फैंस लगातार परेशान नजर आ रहे थे. हर कोई जानना चाह रहा था कि आखिर उन्हें हुआ क्या है. आजतक संग बातचीत में बॉबी देओल ने उनकी हेल्थ अपडेट शेयर की है. एक्टर के मुताबिक वो बिल्कुल ठीक हैं. वहीं उनके क्लोज सोर्स का कहना है- कुछ वक्त पहले धर्मेंद्र एक फैमिली फंक्शन के लिए उदयपुर पहुंचे थे. जहां उनके पैर में चोट आ गई थी. थकावट और उम्र के कारण उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था. पर इस वक्त उनका पूरा फोकस अपनी हेल्थ पर है और वो अच्छे से आराम कर रहे हैं. धर्मेंद्र जल्द ही फैंस के बीच कमबैक करेंगे, लेकिन जब तक उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ मांगते रहें.
इस अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगे 88 साल की उम्र में भी हीमैन धर्मेंद्र काफी एक्टिव नजर आते हैं. फिल्म हो या सोशल मीडिया वो फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. जुलाई 2023 में रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में उन्होंने अपने दमदार अभिनय से फैंस को काफी इंप्रेस किया था. इसके बाद हाल ही में उन्हें शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया. वहीं अब वो जल्द ही श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी 'इक्कीस' में नजर आने वाले हैं. फिल्म में वरुण धवन के साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा अहम रोल में होंगे.
Input- Sana Farzeen

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.