83 First Review Out: रणवीर सिंह की फिल्म देख खड़े हुए रोंगटे, फिल्म को बताया मास्टरपीस
AajTak
फिल्म देखने के बाद लोग इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे. 83 देखने के बाद लोगों के रिएक्शन इतने अच्छे हैं कि आपके मन में रणवीर की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ जाएगी. किसी ने मूवी को मास्टरपीस बताया, तो कोई कह रहा कि फिल्म ने उसके रोंगटे खड़े कर दिए. परफॉर्मेंस से लेकर डायरेक्शन हर चीज की तारीफ की गई है.
1983 में क्रिकेट के मैदान में भारत की ऐतिहासिक जीत की यादों को फिर से ताजा करती फिल्म 83 का फैंस को लंबे समय से इंतजार रहा है. लेकिन कोरोना की वजह से फिल्म रिलीज नहीं हो पा रही थी. राहत की बात ये है कि फिल्म इस साल 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस बीच इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने ये फिल्म देख ली है. उन्होंने कबीर खान की फिल्म को मास्टरपीस बताया है.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.