8 साल से पीएम और करीब 13 साल सीएम रहने वाले नरेंद्र मोदी के पास कितनी संपत्ति है, जानिए
Zee News
नरेंद्र मोदी को देश के प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए 8 साल से अधिक हो चुके हैं. उन्होंने मई 2014 में पहली बार पीएम पद की शपथ ली थी. इसके बाद मई 2019 में दूसरी बार देश के पीएम बने. वहीं वह लगभग 13 साल गुजरात के सीएम भी रहे. उन्होंने अक्टूबर 2001 से मई 2014 तक सूबे की कमान संभाली. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि लंबे समय तक उच्च पदों पर बैठे पीएम मोदी के पास कितनी संपत्ति है?
नई दिल्लीः नरेंद्र मोदी को देश के प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए 8 साल से अधिक हो चुके हैं. उन्होंने मई 2014 में पहली बार पीएम पद की शपथ ली थी. इसके बाद मई 2019 में दूसरी बार देश के पीएम बने. वहीं वह लगभग 13 साल गुजरात के सीएम भी रहे. उन्होंने अक्टूबर 2001 से मई 2014 तक सूबे की कमान संभाली. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि लंबे समय तक उच्च पदों पर बैठे पीएम मोदी के पास कितनी संपत्ति है?
पीएम के पास है 2.23 करोड़ की संपत्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कुल 2.23 करोड़ रुपये की संपत्ति है और इनमें अधिकांश बैंकों में जमा राशि है. हालांकि, उनके पास कोई भी अचल संपत्ति नहीं है, क्योंकि उन्होंने गांधीनगर में अपने हिस्से की एक जमीन दान कर दी थी.