8 महीने की उम्र में कियारा ने किया था पहला एड, टीचिंग छोड़ एक्टिंग को चुना करियर
AajTak
कियारा का जन्म 31 जुलाई, 1992 को मुंबई में हुआ था. एक्ट्रेस 29 साल की हो गई हैं और धीरे-धीरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में सफलता की सीढ़ियां चढ़ती नजर आ रही हैं. उनकी एक्टिंग से लेकर डांसिंग तक सब कुछ फैंस का दिल मोह लेता है.
कियारा आडवाणी को फिल्म इंडस्ट्री में आए अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है मगर उनकी पॉपुलैरिटी देखकर तो इस बात का अंदाजा लगा पाना बहुत मुश्किल है. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस की खूबसूरती पर सभी फिदा हैं और उनकी फिल्मों के इंतजार में रहते हैं. कियारा का जन्म 31 जुलाई, 1992 को मुंबई में हुआ था. एक्ट्रेस 29 साल की हो गई हैं और धीरे-धीरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में सफलता की सीढ़ियां चढ़ती नजर आ रही हैं. उनकी एक्टिंग से लेकर डांसिंग तक सब कुछ फैंस का दिल मोह लेता है. आइये कियारा के बर्थडे पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ किस्से.गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.