7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, Night Duty करने पर मिलेगा अलग से भत्ता
Zee News
कोरोना महामारी के बढ़ते हुए खतरे के बीच केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. केंद्र सरकार ने कोरोना काल में कर्मचारियों के लिए नियमों में कई बदलाव किए हैं. नए नियमों के तहत रात में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को नाईट ड्यूटी अलाउंस दिया जाएगा.
नई दिल्ली: देश में बीते एक साल से कोरोना महामारी (Corona Virus) का प्रकोप बरकरार है. कोरोना की पहली लहर एक दौरान कई केंद्रीय कर्मचारियों को वेतन में कुछ कटौती का भार झेलना पड़ा था. साथ ही कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते पर भी रोक लगा दी गई थी. वर्तमान में देश में कोरोना का प्रकोप फिर एक बार बहुत तेजी से बढ़ रहा है. इस बार केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. केंद्र सरकार ने कुछ दिनों पहले ही कर्मचारियों के लिए महंगाई बहता जारी करने का ऐलान किया था. अब केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते के साथ ही कर्मचारियों को नाईट ड्यूटी के लिए भत्ता देने का ऐलान किया है.More Related News