7.5 करोड़ जनता के हक के लिए लड़ता रहूंगा, FIR मुझे डरा नहीं सकती- कमलनाथ
Zee News
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना के नए वेरिएंट को ‘इंडियन कोरोना’ बताया था. उसके बाद से ही BJP के कई नेताओं ने इस पर आपत्ति जताई थी. जिसके बाद भोपाल, जबलपुर और उज्जैन में उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ. क्राइम ब्रांच ने रविवार को कमलनाथ के खिलाफ FIR दर्ज की थी.
मृदुल शर्मा/भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना के नए वेरिएंट को ‘इंडियन कोरोना’ बताया था. उसके बाद से ही BJP के कई नेताओं ने इस पर आपत्ति जताई थी. जिसके बाद भोपाल, जबलपुर और उज्जैन में उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ. क्राइम ब्रांच ने रविवार को कमलनाथ के खिलाफ FIR दर्ज की थी. शिवराज ने भी कमलनाथ के बयान की निंदा की थी. इसके बाद कमलनाथ ने भी शिवराज पर तीखा हमला बोला है. वहीं कमलनाथ पर FIR होने के खिलाफ एनएसयूआई ने जगह विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई. कमलनाथ ने बयान जारी करके पूछा है कि शिवराज सरकार चाहती है कि मैं चुप रहूं, जनता की आवाज़ ना उठाऊं, उनके हक़ की लड़ाई ना लड़ूं. लेकिन मैं चुप नहीं बैठूंगा, जीवन की आख़री सांस तक जनता के हित की लड़ाई लड़ता रहूंगा. कमलनाथ ने कहा कि कोई एफ़आईआर मुझे दबा नहीं सकती है. सरकार की पोल खोलता रहूंगा. वास्तविकता, सच्चाई जनता को बताते रहूंगा. अव्यवस्थाओं, ख़ामियों, विफलताओं को उजागर करते रहूंगा.More Related News