
7 साल छोटे अविनाश से क्यों की संभावना सेठ ने शादी? बताया सालों से क्या करते हैं पति
AajTak
संभावना सेठ के पति अविनाश एक राइटर हैं. वो फिल्मों और बेव सीरीज की कहानियां लिखते हैं. लेकिन जब संभावना ने अविनाश से शादी की थी, तो वो अपने करियर में कुछ भी नहीं कर रहे थे. लेकिन फिर भी संभावना ने अविनाश से शादी क्यों की इस बारे में अब कपल ने खुद बताया है.
संभावना सेठ और अविनाश फैंस के फेवरेट कपल बन चुके हैं. यूट्यूब पर दोनों ही काफी पॉपुलर हैं. दोनों के व्लॉग्स ट्रेंड में रहते हैं. वीडियो में संभावना और अविनाश के प्यार और खट्टी-मीठी नोक-झोंक को फैंस भी काफी पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अविनाश संभावना से सात साल छोटे हैं. ऐसे में कई लोग एक्ट्रेस से अक्सर पूछते हैं कि आखिर उन्होंने सात साल छोटे अविनाश से शादी क्यों रचाई? अब एक्ट्रेस ने खुद ही इस सवाल का जवाब दे दिया है.
अविनाश पर है संभावना को गर्व
संभावना के बारे में तो आप सभी लोग जानते हैं. वे भोजपुरी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. बिग बॉस में भी संभावना ने खूब धमाल मचाया था. वहीं, संभावना के पति अविनाश एक राइटर हैं. वो फिल्मों और बेव सीरीज की कहानियां लिखते हैं. लेकिन जब संभावना ने अविनाश से शादी की थी, तो वो अपने करियर में कुछ भी नहीं कर रहे थे. लेकिन फिर भी उन्होंने अपने दिल की सुनी और अविनाश संग जिंदगी गुजारने का फैसला लिया.
अब अविनाश की लिखी हुई फिल्म Nausikhiye की अनाउंसमेंट हो गई है. संभावना ने अपने व्लॉग में फैंस को इस बारे में जानकारी दी. अपने पति की कामयाबी होती देख वे सुपर हैप्पी हैं. संभावना ने व्लॉग में बताया की अविनाश कितने ज्यााद मेहनती हैं और वो उनकी फैमिली का भी बहुत ध्यान रखते हैं. पति के बारे में बात करते-करते संभावना काफी इमोशनल हो गईं. उनकी आंखों से आंसू बहने लगे.
संभावना ने कहा- मैं अविनाश के लिए कितना खुश हूं, वो बता भी नहीं सकती हूं. बहुत ज्यादा प्रॉब्लम्स हम लोगों ने फेस की हैं. मेरी तबीयत खराब हो गई थी, मेरा पापा का निधन हो गया, लेकिन उसके साथ अविनाश मेहनत करता गया. हमारी जिंदगी में जितनी भी मुश्किलें आई हों, लेकिन अविनाश ने हार्ड वर्क करना कभी नहीं छोड़ा. अविनाश का ये दूसरा प्रोजेक्ट है और हम बहुत ज्यादा खुश हैं.
फिल्म लिखने में अविनाश को लगे 2 साल

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.