7 महीने बाद 28 मई को GST काउंसिल की बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा के आसार
AajTak
कोरोना की दूसरी लहर के बीच 28 मई को जीएसटी काउंसिल की बैठक होने जा रही है. जीएसटी काउंसिल की यह बैठक सात महीने के बाद होने वाली है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बैठक वर्चुअल माध्यम से होगी.
कोरोना की दूसरी लहर के बीच 28 मई को जीएसटी काउंसिल की बैठक होने जा रही है. जीएसटी काउंसिल की यह बैठक सात महीने के बाद होने वाली है. वित्त मंत्रालय के मुताबिक यह बैठक वर्चुअल माध्यम से होगी. इस बैठक में कई अहम मसलों पर चर्चा होने की संभावना है. (Photo: File) दरअसल, हाल ही में पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को खत लिखकर यह मांग की थी कि जीएसटी काउंसिल की बैठक बुलाई जाए. उन्होंने पत्र में कहा था कि नियमानुसार जीएसटी काउंसिल की बैठक तीन महीने में एक बार होनी ही चाहिए, लेकिन पिछले 6 महीनों से काउंसिल की बैठक नहीं बुलाई गई है. (Photo: File) जीएसटी काउंसिल की यह बैठक कई मायनों में अहम है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली, छत्तीसगढ़, पंजाब और पश्चिम बंगाल जैसे राज्य कोरोना की वैक्सीन और दवा समेत अन्य राहत सामग्री पर GST को खत्म करने की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में इन राज्यों ने वित्त मंत्री को खत भी लिखा है. (Photo: File)More Related News
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.