![7वीं बार पिता बने Elon Musk, कपल ने न्यूबॉर्न बेटी का रखा अजीब नाम, जानें मतलब](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202203/elon_musk_grimes-sixteen_nine.jpg)
7वीं बार पिता बने Elon Musk, कपल ने न्यूबॉर्न बेटी का रखा अजीब नाम, जानें मतलब
AajTak
यह Elon Musk का 7वां बच्चा है. इससे पहले उनके पास पहली पत्नी Justine Wilson से पांच बेटे (दो ट्विन्स और तीन ट्रिप्लेट्स) हैं. इस बच्चों के नाम Xavier Musk, Griffin Musk, Kai Musk, Saxon Musk और Damian Musk हैं. वहीं 2020 में Grimes संग Elon के छठे बच्चे X Æ A-12 का जन्म हुआ था.
हॉलीवुड सिंगर Grimes एक बार फिर मां बन गई हैं. Grimes ने टेस्ला के फाउंडर Elon Musk के साथ अपने दूसरे बच्चे का दुनिया में स्वागत किया है. 33 साल की Grimes ने वैनिटी फेयर मैगजीन के अप्रैल इश्यू में इस बात का खुलासा किया है. इससे पहले Grimes और Elon Musk के पास X Æ A-12 नाम का बेटा है, जिसकी उम्र 2 साल है.
Grimes-Elon ने रखा बेटी का अजीब नाम
50 साल के Elon Musk और Grimes ने दिसंबर 2021 में गुपचुप तरीके से अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया था. दोनों इस बार बेटी के माता-पिता बने हैं. Elon और Grimes ने सरोगेसी की मदद से बेटी का स्वागत किया है. इस बार भी उन्होंने बच्चे का नाम अजब सा ही रखा है. वैनिटी फेयर के मुताबिक, दोनों ने बेटी को Exa Dark Sideræl नाम दिया है. वहीं बेटी का निकनेम Y है.
यह Elon Musk का 7वां बच्चा है. इससे पहले उनके पास पहली पत्नी Justine Wilson से पांच बेटे (दो ट्विन्स और तीन ट्रिप्लेट्स) हैं. इन बच्चों के नाम Xavier Musk, Griffin Musk, Kai Musk, Saxon Musk और Damian Musk हैं. वहीं 2020 में Grimes संग Elon के छठे बच्चे X Æ A-12 का स्वागत किया था.
क्या है बच्ची के नाम का मतलब?
Grimes ने बेटी के अजब नाम के बारे में भी वैनिटी फेयर को बताया. उन्होंने कहा कि Exa सुपरकंप्यूटिंग टर्म exaFLOPS की तरफ इशारा करता है. जबकि डार्क 'अज्ञात' को रिप्रेजेंट करता है. उन्होंने कहा, 'लोग इससे डरते हैं लेकिन यह सिर्फ फोटोन्स का ना होना है. डार्क मैटर ब्रह्माण्ड की खूबसूरत मिस्ट्री है.'