670 शुगर लेवल और शख्स को आया हार्ट अटैक! TESLA की कार ने ऐसे बचाई जान, Elon Musk ने कहा... 'उस वक्त'
AajTak
Tesla Self Driving Tech: सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' पर एक शख्स ने लिखा कि, टेस्ला की फुली सेल्फ ड्राइविंग टेक्नोलॉजी के चलते उसकी जान बच सकी. इस मामले में कंपनी के सीईओ Elon Musk ने भी प्रतिक्रिया दी है. जानिए क्या है पूरा मामला-
अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla की कारों के ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी को लेकर तमाम खबरें आती रहती हैं. अब एक और ताजा मामला सामने आया है जिसमें टेस्ला की सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक के चलते एक शख्स की जान बच गई. टेस्ला के सीईओ Elon Musk ने भी इस मामले में अपनी प्रतक्रिया दी है और कहा कि, "मुझे खुशी है कि उस वक्त आपकी मदद करने के लिए टेस्ला की फुली सेल्फ ड्राइविंग तकनीक थी."
क्या है मामला:
दरअसल, सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' पर मैक्सपॉल फ्रैंकलिन नाम के एक यूजर ने आपबीती सुनाई है. मैक्सपॉल ने अपने पोस्ट में लिखा कि, "1 अप्रैल को टेस्ला ने पूरे अमेरिका में अपनी कारों में फुल सेल्फ-ड्राइविंग (Full Self-Driving) फंक्शन को अनलॉक कर दिया था. उस दिन 2 बजे की मध्य रात्री के दौरान मुझे डिहाइड्रेशन महसूस हो रहा था और मैनें पाया कि इंसुलिन पंप में कुछ खराबी के चलते मेरा ग्लूकोज लेवल 670 तक पहुंच गया है."
मैक्सपॉल आगे लिखते हैं कि, "बिना समय गवाए मैनें मदद के लिए अपनी Tesla Model Y की तरफ रूख किया. इसके बाद मैनें स्टीयरिंग व्हील पर बस दो बार टैप कर फुल सेल्फ ड्राइविंग फंक्शन को ऑन कर दिया. मैं इसके रिजल्ट से आश्चर्यचकित था. बिना किसी परेशानी के ये कार तकरीबन 13 मील (लगभग 20 किमी) का सफर कर मुझे मेरे घर से वीए इमरजेंसी (VA Emergency) रूम तक लेकर गई. इतना ही नहीं, कार खुद ही पार्क भी हो गई. जिसके चलते मुझे तत्काल इलाज मिल सका."
मैक्सपॉल ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि, "हल्का दिल का दौरा झेलने के बावजूद मैंने अपने व्यायाम के नियम पर कोई प्रतिबंध लगाए बिना अस्पताल छोड़ दिया. पॉर्शे, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, एक्यूरा और कैडिलैक सहित कई लक्जरी वाहनों के मालिक के रूप में, मैं आज स्पष्ट रूप से टेस्ला को ऑटोमोटिव इनोवेशन का पिनैकल (टॉप पर मौजूद) घोषित कर सकता हूं. क्रिटिकल मोमेंट में इस कार की लाइफ सेविंग कैपेबिलिटी इसे सुपीरियर बनाती है. पारंपरिक वाहनों से टेस्ला की फुल सेल्फ-ड्राइविंग कैपेबेलिटी तक जंप करना एक बेसिक फोन से स्मार्टफोन में अपग्रेड करने जैसा है."
Elon Musk ने दी प्रतिक्रिया:
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.
बिहार के वैशाली जिले के महुआ में शिक्षा विभाग ने एक पुरुष शिक्षक को मेटरनिटी लीव दे दी, जिससे हंगामा मच गया. शिक्षक जीतेन्द्र कुमार को 2 से 10 दिसंबर तक मेटरनिटी लीव पर छुट्टी मिली, जो सरकारी पोर्टल पर दिखाया गया. सरकारी पोर्टल पर छुट्टी का प्रदर्शित आकड़ा वायरल हुआ तो लोगों ने मजाक बनाना शुरू कर दिया.