62 साल के हुए गौतम अडानी... रसोई से एयरपोर्ट तक धमक, जानें बुलंदियों पर पहुंचने की पूरी कहानी
AajTak
गौतम अडानी (Gautam Adani) का दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में जलवा कायम है. उनकी नेटवर्थ 106 अरब डॉलर है और इतनी संपत्ति के साथ वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 14वें पायदान पर काबिज हैं.
घर की रसोई से लेकर पोर्ट और पावर तक अपनी धमक रखने वाले अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी आज 62 साल के हो गए. 24 जून 1962 को जन्मे Gautam Adani फिलहाल एशिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान हैं. उनके ग्रुप का कारोबार तमाम हवाईअड्डों में दखल के साथ ही ग्रीन एनर्जी सेक्टर तक फैला हुआ है. आइए जानते हैं कहां-कहां फैला है गौतम अडानी का साम्राज्य...
दुनिया के टॉप अरबपतियों में शामिल गौतम अडानी (Gautam Adani) का दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में जलवा कायम है. बीते साल हिंडनबर्ग के हुए नुकसान से उबरते हुए उन्होंने जोरदार वापसी की है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, गौतम अडानी की नेटवर्थ 106 अरब डॉलर है और इतनी संपत्ति के साथ वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 14वें पायदान पर काबिज हैं.
चॉल से निकले और खड़ा किया विशाल साम्राज्य अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का जन्म गुजरात के अहमदाबाद में 24 जून 1962 को हुआ था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनका परिवार अहमदाबाद के पोल इलाके की शेठ चॉल में रहता था. गुजरात विश्वविद्यालय से बीकॉम की पढ़ाई करने के बाद गौतम अडानी कारोबार के लिए मुंबई पहुंवे और यहीं से शुरू हुआ उनकी सफलता का सफर. अडानी ने 1978 में हीरा (Diamond) बाजार में अपना हाथ आजमाया, लेकिन उनकी किस्मत चमकनी शुरू हुई 1981 से, जब उनके बड़े भाई ने उन्हें अपने प्लास्टिक के कारोबार से जुड़ने के लिए अहमदाबाद बुलाया. इसके बाद 1988 में अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का उदय हुआ, जिसने मेटल, एग्रीकल्चर और कपड़ों जैसे तमाम प्रोडक्ट्स की कमोडिटी ट्रेडिंग शुरू की.
भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी की सफलता की कहानी बिल्कुल फिल्मी लगती है. उन्होंने महज 5 लाख रुपये से अपनी पहली कंपनी शुरू करके करीब दो दशक में कारोबार जगत के सरताज बनने तक का सफर तय किया. खास बात ये है कि Gautam Adani को कारोबार विरासत में नहीं मिला है. उनकी मातृभाषा गुजराती रही है, इसलिए वे पहले अंग्रेजी बोलने हिचकिचाते थे.
90 के दशक में चल निकला कारोबार जब देश में साल 1991 में हुए आर्थिक सुधार का समय आया, तो इसके बाद Adani Group का कारोबार दिन-ब-दिन बढ़ता गया और Adani Enterprises का बिजनेस बढ़ने के साथ गौतम अडानी एक मल्टीनेशनल कारोबारी बनकर उभरे. 1995 गौतम अडानी के लिए बेहद सफल साबित हुआ, जब उनकी कंपनी को मुंद्रा पोर्ट (Mundra Port) के संचालन का कॉन्ट्रैक्ट मिला. इसके बाद अडानी का फोकस कारोबार विस्तार पर रहा और 1996 में अडानी पावर लिमिटेड अस्तित्व में आई. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और घर के राशन से लेकर कोयले की खदान तक, रेलवे से लेकर हवाई अड्डे व बंदरगाह तक, यही नहीं बिजली मुहैया कराने के कारोबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
विदेश में फैलाया कारोबार गौतम अडानी ने आगे बढ़ते हुए ऑस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया में माइंस, पोर्ट और रेलवे जैसे कारोबार में कदम रखा. साल 2010 में उन्होंने इंडोनेशिया में माइनिंग कारोबार शुरू किया. साल 2011 में अडानी ग्रुप ने ऑस्ट्रेलिया के अबॉट पॉइंट कोल टर्मिनल को 2.72 अरब डॉलर में खरीदा. आज अडानी ग्रुप का कारोबार एनर्जी, पोर्ट, लॉजिस्टिक्स, माइनिंग, गैस, डिफेंस एवं एयरोस्पेस और एयरपोर्ट जैसे विविध क्षेत्रों तक फैला है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.