62 की उम्र में सुनील शेट्टी कैसे दिखते हैं यंग? 8 साल पहले छोड़ दी थीं ये चीजें
AajTak
अपनी रोजाना की रूटीन शेयर करते हुए सुनील कहते हैं, मैं कितनी भी देर रात सोया हूं, लेकिन मेरी कोशिश यही होती है कि 6 से 6.30 बजे सुबह मैं उठ जाऊं. इसके बाद मैं लगभग एक घंटा एक्सरसाइज को देता हूं. यही नहीं, फिट रहने के लिये सुनील शेट्टी ने 8 साल पहले कुछ चीजें भी त्याग दी थीं.
सुनील शेट्टी ने हाल ही में 'धारावी बैंक' वेब सीरीज से अपना डिजिटल डेब्यू किया है. सीरीज में सुनील शेट्टी एक धारावी के डॉन थलाइवा के किरदार में नजर आ रहे हैं. सीरीज में सुनील ने 60 साल के डॉन का रोल अदा किया. 'धारावी बैंक' में 62 साल की उम्र में भी सुनील यंग और फिट नजर आते हैं. इस किरदार के लिए उन्हें प्रॉस्थेटिक मेकअप से गुजरना पड़ा है. आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत पर सुनील अपनी फिटनेस मंत्रा शेयर करते हैं.
क्या है सुनील शेट्टी की फिटनेस का राज? 'अपनी रोजाना की रूटीन शेयर करते हुए सुनील कहते हैं, मैं कितनी भी देर रात सोया हूं, लेकिन मेरी कोशिश यही होती है कि 6 से 6.30 बजे सुबह मैं उठ जाऊं. इसके बाद मैं लगभग एक घंटा एक्सरसाइज को देता हूं. भले भी मुझे इसके बाद सोना भी पड़ जाए, तो कोई गुरेज नहीं है. लेकिन फिटनेस ट्रेनिंग से कोई समझौता नहीं है.'
एक्टर लेते हैं कौन सी डाइट 'अपनी डायट के बारे में सुनील कहते हैं, मैं हमेशा नाप-तोल कर ही खाना खाता हूं. क्वांटिटी कभी ज्यादा नहीं रखता हूं. भले ही मेरा पेट पूरी तरह नहीं भरा हो. मैंने अपनी जिंदगी में सफेद चीजों को अलविदा कह दिया है. कह लें, मुझे खाने में दिखने वाली सफेद चीजों से नफरत है. मैं सॉल्ट, सुगर, मिल्क वॉइट राइस से भागता हूं. मिल्क अगर लैक्टो फ्री हो, तो चल जाएगा, लेकिन ग्लूटन से भरपूर चीजों का परहेज करता हूं. मैं जानता हूं कि मेरे लिए क्या सही है और क्या गलत.'
'इसके अलावा रेग्यूलर ट्रेनिंग पर फोकस करता हूं. मैं जिम में नई-नई चीजें सीखता हूं. स्पोर्ट्स खेलता हूं. मैं खुद के फार्म में गार्डनिंग करता हूं. मुझे पेड़-पौधों से प्यार है. इतने सालों में मैंने यही सीखा है कि जो चीजें मुझे खटकती हैं, मैं उसे कैंसर मानकर अपनी जिंदगी से बाहर निकाल फेंकता हूं. अगर मैं किसी चीज से नाखुश रहूं और एहसास होता है कि वो हफ्तेभर मुझे परेशान कर रहा है, तो मुझे पता चलता है कि वो हफ्तेभर में जो चीजें झेलता हूं. क्यों न उसे सात घंटे में ही बदल दूं. मेंटली मुझे बहुत स्ट्रॉन्ग होना पड़ता है और यह तरीका मेरे काम आया भी है. ऐसा इंसान के साथ भी है. अगर किसी के साथ मेरी कोई लड़ाई हुई है, तो मैं उस इंसान से दूर हो जाता हूं.'
'भले उस आदमी को जब अहसास होगा वो आकर सॉरी कहेगा. तबतक वो इंसान मेरे लिए मायने ही नहीं रखता है. मैंने पब्लिकली आजतक किसी के बारे में कुछ गलत नहीं कहा है. उसका गिल्ट उसके अंदर रहता ही है. पता नहीं हमारे अंदर किस बात का ईगो है, जो हमें अपनी गलतियां स्वीकारने से रोकता है. मैं अपने साथ ऑनेस्ट रहता हूं.'
कैसे किया ट्रांसफॉर्मेशन? 'अपने मेजर ट्रांसफॉर्मेशन पर सुनील कहते हैं, लॉकडाउन के दौरान मेरा वजन काफी बढ़ गया था. मैं करीब 87 किलो तक पहुंच चुका था. जो कि पूरी तरह से अनहेल्थी था. मुझे कैसे भी अपना वजन घटाना था. इसी दौरान मैंने अपनी बॉडी से दस बारह किलो कम किया. अपने खाने, न्यूट्रिशन पर ध्यान दिया और 74 किलो तक पहुंचा. देखो, मेरी उम्र भी बढ़ रही है और इस वक्त हेल्थ पर फोकस करना बहुत जरूरी है. अब इस उम्र में हंच, फीट ड्रैगिंग जैसे इंटेंस वर्कआउट नहीं हो सकते हैं.'
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.