
6 महीनों में पलटी बॉलीवुड की कमाई, खान-खिलाड़ी को पीछे छोड़कर आगे निकले अनुपम खेर
AajTak
2022 के पहले 6 महीने में बॉलीवुड का रिपोर्ट कार्ड उतना जबरदस्त नहीं लग रहा जितना साल की शुरुआत में नजर आ रहा था. साउथ की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जैसी कमाई की वो मुद्दा अलग है, मगर बॉलीवुड ने ऐसी धांसू फिल्म ही नहीं दी जो इन फिल्मों को थोड़ी सी टक्कर दे सके. बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्मों में थिएटर्स की कुर्सियां खाली नजर आईं. कुल मिलाकर फर्स्ट हाफ में हिसाब पूरी तरह पलट गया!
2022 के पहले 6 महीने बीत चुके हैं. पिछले दो साल में कोरोनावायरस वाले लॉकडाउन से आई सुस्ती देखने के बाद, बॉलीवुड अब पूरी तरह काम पर लौट आया है. इस साल की शुरुआत से थिएटर्स में हिंदी फ़िल्में लगभग फिर से उतनी ही गिनती में रिलीज होने लगी हैं, जितनी कोविड वाले दौर से पहले हुआ करती थीं.
मगर 'द कश्मीर फाइल्स' 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'भूल भुलैया 2' को छोड़ दें, तो बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों के लिए अभी भी एक ठंडक तो बरकरार है. जहां साउथ की हिंदी रिलीज 'RRR' और 'KGF' ने दो-तीन सौ करोड़ के आंकड़े को मजाक बना कर रख दिया, वहीं बॉलीवुड इन आंकड़ों को छूने में भी हांफता दिखा.
जनता के मूड में क्या बदला है, ये जानने के लिए सोशल मीडिया पर बैठे फिल्म पंडितों से लेकर बॉलीवुड के प्रोड्यूसर्स तक सब अपना दिमाग घिसने में लगे हैं. लेकिन एक बात तय है कि साल के पहले आधे हिस्से में टिकट खिड़की पर स्टार वाला पैटर्न तो बहुत बदल गया. कैसे? हम बताते हैं:
मनोज बाजपेयी की फिल्म सत्या का शाहरुख-माधुरी कनेक्शन, 'गोली मार भेजे में' गाने से खुश नहीं थे अनुराग कश्यप
अनुपम खेर बने सबसे कमाऊ लीड एक्टर
बॉलीवुड के वेटरन, अनुपम खेर की एक्टिंग को हल्का समझने की गलती तो पहली बार थिएटर में कदम रखने वाले भी नहीं करते. मगर बॉक्स ऑफिस आंकड़ों में इस साल अनुपम ने झंडे ही गाड़ दिए. बॉक्स ऑफिस के मामले में, वो 2022 में बॉलीवुड के सबसे बड़े लीडिंग एक्टर हैं. विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में अनुपम लीड रोल में थे और इस फिल्म ने जिस तरह का बिजनेस किया वो 40-50 साल में एक बार देखने को मिलता है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.