
6 करोड़ रुपये में बिका 'टाइटैनिक' का यादगार दरवाजा, तो फिर छिड़ी 25 साल पुरानी बहस
AajTak
'टाइटैनिक' जितनी रोमांटिक कहने थी, उसका क्लाइमेक्स उतना ही ट्रैजिक था. इस सीन में जैक का किरदार, अपनी प्रेमिका रोज को बर्फीले पानी के बीच लकड़ी के एक दरवाजे जैसी चीज पर लिटाकर उसकी जान मचा लेता है. अब इस दरवाजे की नीलामी हुई है और एक पुरानी बहस जिंदा हो गई है.
सिनेमा में जब भी लव स्टोरीज की बात आती है, 'टाइटैनिक' का नाम लोगों को अपने आप याद आ जाता है. दुनिया के सबसे बड़े फिल्म डायरेक्टर्स में गिने जाने वाले जेम्स कैमरून की ये फिल्म दुनिया की सबसे आइकॉनिक लव स्टोरीज में से एक है. केट विंसलेट और लियोनार्डो डिकैप्रियो के निभाए किरदार, जैक और रोज आज भी लोगों की याददाश्त में उतने ही ताजा हैं, जितने 1997 में थे.
सिनेमा की ग्रेटेस्ट लव स्टोरीज में शामिल 'टाइटैनिक' जितनी रोमांटिक कहानी लेकर आई थी. इसका अंत भी उतना ही ट्रैजिक था. दुनिया का सबसे बड़ा शिप डूबने के बाद, उसमें सवार दो प्रेमी पानी में डूब रहे हैं. जैक अपनी प्रेमिका को बचाने की हर कोशिश कर रहा है और समंदर के पानी पर तैर रहे लकड़ी के एक 'दरवाजे' पर चढ़ा देता है.
रोज बच जाती है और बर्फीले पानी में गले तक डूबा जैक कुछ घंटे बाद दुनिया से विदा ले लेता है. इस ट्रैजिक रोमांस का हिस्सा बना लकड़ी का वो 'दरवाजा' अब नीलाम हो चुका है और इसकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
भारी कीमत में नीलाम हुआ 'टाइटैनिक' का यादगार प्रॉप
'टाइटैनिक' में रोज की जान बचाने वाले जिस प्रॉप को लोग अक्सर दरवाजा समझते हैं, वो असल में बालसा की लकड़ी का एक पैनल था जो फिल्म में शिप की फर्स्ट क्लास लाउन्ज की एंट्रेंस का हिस्सा था.
टाइम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में इस पैनल को नीलाम किया गया और 'टाइटैनिक' के सुपरफैन ने इसे 718,750 मिलियन डॉलर यानी करीब 6 करोड़ रुपये में खरीदा है. नीलामी की लिस्टिंग में इसकी जो डिटेल बताई गई, वो कहती है कि फिल्म में दिखा लकड़ी का ये पैनल, रियल टाइटैनिक के मलबे में मिले सही-सलामत टुकड़ों में से एक पर बेस्ड था. 'टाइटैनिक' फिल्म के इस प्रॉप की नीलामी के साथ ही फैन्स में 25 साल से भी ज्यादा पुरानी एक बहस फिर से शुरू होने लगी है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.