
58 साल पुराने घर में मिला Silver सूटकेस, खोला तो थर-थर कांपने लगे नए मकान मालिक
AajTak
यूके के एक कपल ने बड़े ही अरमानों के साथ एक 1966 में बना घर ख़रीदा. उनकी खुशियां तब काफूर हो गयीं जब उन्होंने घर की मरम्मत करवाई. उन्हें अपने घर में एक रहस्यमयी जगह पर एक चांदी का सूटकेस मिला. जिसे जब उन्होंने खोला तो जो दिखा वो हैरान करने वाला था.
दुनिया के कई मुल्क ऐसे हैं जहां लोगों को अपने घरों की मरम्मत में ऐसा बहुत कुछ प्राप्त हुआ, जिसने उनकी पूरी जिंदगी ही बदल दी. वहीं ऐसे भी मामले सामने आए, जब लोगों को अपने घरों में ऐसा बहुत कुछ मिला जो रहस्यमयी था और डर का पर्याय बना. यूके में ऐसा ही कुछ हुआ है. यहां एक कपल अपने घर का रिनोवेशन करा रहा था और मरम्मत के दौरान उन्हें दीवार के अंदर एक पुराना सूटकेस मिला, जब सूटकेस खोला गया तो इस जोड़े की आंखें फटी की फटी रह गयीं.
@stonestack_rennovation नाम से अपनी रिनोवेशन की दास्तां को सोशल मीडिया पर डालने वाले कपल ने कई ऐसे खुलासे किये हैं, जो हैरान करने वाले हैं. इस कपल के अनुसार उन्होंने 1966 में निर्मित एक प्रॉपर्टी खरीदी. लेकिन जब उन्होंने अपने नए घर को आधुनिक बनाने का काम शुरू किया तो उन्हें एक रेंगने की जगह मिली - जिसमें अंदर जाने के लिए दो दरवाजे और एक पर्दा था.
महिला को लगा कि यह स्टोर है, जिसका एक हिस्सा बंद है. महिला ने इसे दोबारा देखने के लिए अपनी टॉर्च का इस्तेमाल किया और वो ये देखकर दंग रह गई कि वहां पर एक चांदी का रिमोवा सूट केस है.
वायरल क्लिप में, जिसे 1.2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, महिला ने बताया कि, वहां न कोई भयानक गंध थी और न ही मक्खियां इसलिए शुरुआत में ही उसे लग गया था कि वो डेड बॉडी नहीं है.
महिला के अनुसार उस समय वहां उसका कुत्ता आया जो थोड़ा अजीब व्यवहार कर रहा था. शायद वो वहां रखे सामान को देखकर डर गया था. हालांकि उसे डरना नहीं चाहिए था क्योंकि जिस जगह सूटकेस रखा था वहां कुछ पुरानी मिठाइयों, सिलाई की एक किट, एक पेंसिल के अलावा और कुछ नहीं था.
इसके बाद उन्होंने सूटकेस को खींचा और खोला जिसके अंदर कुछ और मिठाइयां और एक छोटा सूटकेस और रखे थे. उस समय उसने अपना कैमरा अपने कुत्ते के मुंह की तरफ किया और उसे जूम किया जिसमें कुत्ता काफी डरा हुआ और बेचैन लग रहा था.