
कुंभ में छाए ‘चाय वाले रामबाबू’, अब खाटूश्याम मेले में दिखा जलवा, भक्त ले रहे हैं चायवाले के संग सेल्फी!
AajTak
कुंभ मेले में चाय बेचकर सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाले रामबाबू अब खाटू श्याम मेले में भी अपने हाथों की चाय का जलवा बिखेर रहे हैं. बड़ी केतली हाथ में लिए, घंटों पैदल घूमकर भक्तों को चाय पिलाने वाले रामबाबू अब श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बन चुके हैं.
कुंभ मेले में चाय बेचकर सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाले रामबाबू अब खाटू श्याम मेले में भी अपने हाथों की चाय का जलवा बिखेर रहे हैं. बड़ी केतली हाथ में लिए, घंटों पैदल घूमकर भक्तों को चाय पिलाने वाले रामबाबू अब श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बन चुके हैं.
रामबाबू का नया सफर – कुंभ से खाटू तक! उत्तर प्रदेश के रहने वाले रामबाबू पेशे से मजदूर हैं, लेकिन कुंभ मेले में चाय बेचकर जो कमाई हुई, उसने उन्हें खाटू श्याम मेले तक खींच लाया. राजस्थान तक से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि भले ही खाटू में कुंभ जैसी भीड़ नहीं है, लेकिन चार-पांच दिन में करीब 30 हजार रुपये कमा ही लेंगे.
'मेहनत की कोई उम्र नहीं होती' रामबाबू का मानना है कि मेहनत की कोई सीमा नहीं होती, न ही उम्र की कोई बंदिश. इस उम्र में भी वे पूरे जोश के साथ चाय पिलाकर अपना परिवार चला रहे हैं. उनका कहना है कि अगर खाटू में भी अच्छी कमाई हुई, तो वे आगे भी बड़े मेलों में चाय बेचने जाएंगे.
भक्तों के बीच सेल्फी स्टार बने रामबाबू! खाटू श्याम मेले में रामबाबू सिर्फ चाय ही नहीं बेच रहे, बल्कि भक्तों के साथ फोटो और सेल्फी में भी छाए हुए हैं. कई श्रद्धालु उनके साथ तस्वीरें खिंचवा रहे हैं, जिससे वे फिर से सोशल मीडिया सेंसेशन बनते दिख रहे हैं.
राजस्थान के सीकर जिले के खाटू में वार्षिक फाल्गुनी मेला लगता है.
राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्याम जी मंदिर में हर साल लगने वाला फाल्गुनी लक्खी मेला 2025 की शुरुआत 1 मार्च से हुई थी. भक्तों के लिए यह मेला आध्यात्मिक आस्था और भक्ति का केंद्र माना जाता है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन करने आते हैं.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने तीसरी बार खिताब अपने नाम किया, जिससे क्रिकेट फैंस को जश्न मनाने का शानदार मौका मिला. टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत पर हर तरफ से बधाइयों की बौछार हो रही है. बड़े राजनीतिक हस्तियों से लेकर सेलिब्रिटीज तक, सभी इस उपलब्धि पर टीम को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

यदि आप नौकरी में ट्रांसफर चाहते हैं लेकिन सफलता नहीं मिल रही है तो ये ज्योतिषी प्रवीण मिश्र बता रहे हैं क्या उपाय करें. रविवार के दिन लाल रंग के वस्त्र धारण करें, भगवान सूर्य को प्रतिदिन अर्घ्य दें, किसी गौशाला में गौमाता के एक महीने के चारे, भूसे की व्यवस्था कर दें, प्रतिदिन नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.

अक्सर लोग इंस्टाग्राम रील्स देखने को वक्त की बर्बादी मानते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ रील्स हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में बड़े काम की साबित होती हैं. ऐसी ही एक आम समस्या है- नल की टोटी में पाइप लगाने का सही तरीका, कई बार पानी का प्रेशर इतना ज्यादा होता है कि पाइप फिसल जाती है या फिर पानी लीक होने लगता है.

बीपीएससी शिक्षक भर्ती फेज-3 अभियान में चयनित हुए कुल 51,359 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं. रविवार को सुबह 11 बजे गांधी मैदान में प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मौजूद रहे. करीब 10 हजार शिक्षकों को गांधी मैदान में और अन्य शिक्षकों को अलग-अलग जिलों में आयोजित समारोह में नियुक्ति पत्र सौंपे गए.