![56 साल पहले इंडियन सिनेमा में आया था एलियन, सीखना चाहता था डांस, अब इंसान जाएगा एलियन के ग्रह?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202304/ayalaan-cover-sixteen_nine_0.jpg)
56 साल पहले इंडियन सिनेमा में आया था एलियन, सीखना चाहता था डांस, अब इंसान जाएगा एलियन के ग्रह?
AajTak
तमिल सिनेमा के स्टार शिवा कार्तिकेयन की अगली फिल्म 'अयलान' की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. 'कोई मिल गया' की तरह इस फिल्म की कहानी भी एक एलियन पर बेस्ड है. फिल्म का स्केल बहुत बड़ा है और इसपर 'अवतार' के टेक्निशियंस ने भी काम किया है. आइए बताते हैं 'अयलान' और एलियंस से तमिल सिनेमा के पुराने कनेक्शन के बारे में.
हिंदी फिल्म फैन्स के लिए ऋतिक रोशन की 'कोई मिल गया' देखना किसी अद्भुत एक्सपीरियंस से कम नहीं था. किसी दूसरी दुनिया से आए, बहुत अजीब देखने वाले एलियन जादू की मासूमियत और शक्तियों का जादू आज भी लोगों को महसूस होता है. 'कोई मिल गया' के क्लाइमेक्स में जादू को परेशान देखकर लोग इमोशनल होने लगते थे.
अब एक बार फिर से स्क्रीन पर एक एलियन आ रहा है. इस बार फिल्म तमिल फिल्म इंडस्ट्री से आ रही है और इसका नाम है 'अयलान'. तमिल के अयलान शब्द का मतलब होता है- एलियन. फिल्म में तमिल स्टार शिवा कार्तिकेयन लीड रोल में हैं और पोस्टर में उनके साथ है उनका प्यारा दोस्त एलियन.
'अयलान' एक पैन इंडिया फिल्म है और कई भाषाओं में डबिंग के साथ रिलीज होगी. दिवाली 2023 के लिए फिल्म की रिलीज अनाउंस करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'हमें एक्स्ट्राटेरेस्ट्रियल लाइफ से कॉन्टैक्ट कर लिया है! और बाहरी अन्तरिक्ष से से हमारे यहां एक मेहमान आया है. इसके पहुंचने का एक्सपेक्टेड टाइम है: दिवाली 2023.'
'कोई मिल गया' से ठीक उलट 'अयलान' की कहानी
'कोई मिल गया'' की कहानी में एलियन शिप धरती पर आता है. एलियंस का एक साथी यहां छूट जाता है और अपनी शक्तियों से एक स्पेशल चाइल्ड, रोहित यानी ऋतिक रोशन की जिंदगी बदल देता है. इस एलियन 'जादू' के कारनामे यहां धरती पर खलबली मचाने लगते हैं और फाइनली उसके साथी उसे ले जाते हैं.