'53 करोड़ दो और 63 सीटों की EVMs हैक कर देंगे...', महाराष्ट्र चुनाव में MVA सांसद को हैकर का ऑफर
AajTak
अमेरिकी रक्षा विभाग की तकनीक का इस्तेमाल करके ईवीएम हैक करने का दावा करने वाला सैयद शुजा महाराष्ट्र के नेताओं को फोन कर रहा है और उनकी पार्टी को ईवीएम हैक करके चुनाव जिताने का लालच दे रहा है. उसका दावा है कि वह अमेरिकी रक्षा विभाग में कॉन्ट्रेक्ट पर काम करता है.
महाराष्ट्र चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है. इसके मद्देनजर राज्य का सियासी पारा हाई है. प्रचार-प्रसार का दौर जारी है. इस सबके बीच इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम एकबार फिर से चर्चा में हैं. कारण, खुद को व्हिसलब्लोअर बताने वाला एक शख्स सामने आया है, जो भारत की ईवीएम के बारे में विस्फोटक दावे कर सुर्खियां बंटोर रहा है.
अमेरिकी रक्षा विभाग की तकनीक का इस्तेमाल करके ईवीएम हैक करने का दावा करने वाला सैयद शुजा महाराष्ट्र के नेताओं को फोन कर रहा है और उनकी पार्टी को ईवीएम हैक करके चुनाव जिताने का लालच दे रहा है. उसका दावा है कि वह अमेरिकी रक्षा विभाग में कॉन्ट्रेक्ट पर काम करता है.
हाल ही में उसने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के एक वरिष्ठ सांसद से संपर्क किया. इसके बाद सांसद ने आजतक की टीम से बातचीत की और पूरा घटनाक्रम बताया. आजतक की विशेष जांच टीम ने सांसद के निजी सहायक के रूप में शुजा से संपर्क किया और उसके दावों की जांच पड़ताल की. इस बीच यह बात सामने आई कि ये वही शख्स है जिसने कुछ वर्षों पहले दावा किया था कि सरकार ईवीएम के जरिए चुनाव प्रभावित कर रही है और अब वह खुद भी ऐसा करने का दावा कर रहा है.
आजतक की टीम ने MVA सांसद का निजी सहायक बनकर शुजा से किया संपर्क-
रिपोर्टर: जैसा कि मैंने आपको बताया था मैसेज पर, हमारे सबसे महत्वपूर्ण सहयोगियों में से एक हैं, उनका जो काम देख रहे हैं, वो मेरे साथ हैं, उनको काम देना है और वह आश्वस्त हैं लेकिन आपसे फेस टू फेस मिलना चाहते हैं. तो क्या मैं वीडियो कॉल पर उन्हें जोड़ सकता हूं?
सैयद शुजा: मुझे एक मिनट दीजिए.
लोकसभा चुनावों में बीजेपी को अपेक्षित सफलता न मिलने का एक कारण छात्र असंतोष को भी बताया गया था. इसके बावजूद जिस तरह प्रयागराज छात्र आंदोलन को सरकार ने पिछले 4 दिन डील किया उससे यही लगता है कि कही न कहीं लापरवाही की गई है. फिलहाल इस मामले में योगी सरकार ने जो दखल दिया है, यही कहा जाएगा कि देर आए दुरुस्त आए.
शैली ओबरॉय के बाद अब करोलबाग के देवनगर से पार्षद महेश खींची एमसीडी मेयर पद संभालेंगे. अभी तक मौजूदा मेयर शैली ओबेरॉय एक्सटेंशन पर थीं. अप्रैल 2024 में महापौर के चुनाव के वक्त बीजेपी और AAP ने प्रत्याशी घोषित कर दिया था, लेकिन पीठासीन अधिकारी तय करने वाली फाइल यह कहकर लौटा दी गई कि फाइल पर सीएम का रिकमेंडेशन नहीं है. नए मेयर चुने जाने तक मौजूदा मेयर को पद पर बने रहने के लिए कहा गया था.
राजस्थान के टोक जिले के देवली उनियारा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में एसडीएम अमित चौधरी पर नरेश मीणा ने हमला किया. आरोप है कि चौधरी ने चुपके से तीन लोगों से वोट डलवाए. इसके बाद नरेश मीणा ने अपने समर्थकों के साथ धरना दिया. इस घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया और भारी पुलिस बल तैनात किया गया. नरेश मीणा कांग्रेस से बगावत कर चुनाव मैदान में उतरे थे और उन्हें पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में निकाल दिया था.
प्रयागराज में छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के दफ्तर के सामने छात्रों ने धरना दिया. छात्रों की मांग है कि एक ही दिन परीक्षा हो और एक ही शिफ्टिंग परीक्षा हो. इसके जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया. ये हालात तीन दिनों से जारी हैं लेकिन पुलिस, प्रशासन और सरकार कोई समाधान नहीं निकाल पाई हैं. पुलिस ने बैरिकेडिंग को तोड़ दिया और छात्रों ने आयोग में घुस गए.