चेन्नई के लॉटरी किंग सैंटियागो मार्टिन के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, कई राज्यों में नए सिरे से छापेमारी
AajTak
ईडी ने यह छापेमारी हाल ही में मद्रास उच्च न्यायालय से मार्टिन के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुमति मिलने के बाद की. क्योंकि तमिलनाडु पुलिस ने उसके और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिक एफआईआर को बंद करने का फैसला किया था और निचली अदालत ने पुलिस की इस याचिका को स्वीकार कर लिया था.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को चेन्नई के 'लॉटरी किंग' सैंटियागो मार्टिन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. देश के कई राज्यों में उसके ठिकानों पर नए सिरे से छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. मार्टिन राजनीतिक दलों को 1,300 करोड़ रुपये से अधिक के चुनावी बॉन्ड के साथ चंदा देने वाला सबसे बड़ा दानकर्ता है. उसके खिलाफ यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत की गई है.
दरअसल, ईडी ने यह छापेमारी हाल ही में मद्रास उच्च न्यायालय से मार्टिन के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुमति मिलने के बाद की. क्योंकि तमिलनाडु पुलिस ने उसके और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिक एफआईआर को बंद करने का फैसला किया था और निचली अदालत ने पुलिस की इस याचिका को स्वीकार कर लिया था.
पीटीआई के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि मार्टिन, उसके दामाद आधव अर्जुन और तमिलनाडु के चेन्नई और कोयंबटूर, हरियाणा के फरीदाबाद, पंजाब के लुधियाना और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में उनके सहयोगियों से जुड़े कम से कम 20 परिसरों की तलाशी ली गई. और उनके व्यापारिक साम्राज्य के खिलाफ व्यापक एक्शन लिया जा रहा है.
लॉटरी धोखाधड़ी और लॉटरी की अवैध बिक्री के लिए मार्टिन और उनके व्यापारिक नेटवर्क के खिलाफ नवीनतम कार्रवाई शुरू करने के लिए ईडी ने पुलिस की कई एफआईआर को संज्ञान में लिया है. एजेंसी ने पहले भी उनकी तलाशी ली थी. संघीय एजेंसी ने पिछले साल मार्टिन के खिलाफ केरल में राज्य लॉटरी की धोखाधड़ी से बिक्री करके सिक्किम सरकार को 900 करोड़ रुपये से अधिक के कथित नुकसान पहुंचान के एक मामले में टारगेट पर लिया और उसकी लगभग 457 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी.
फ्यूचर गेमिंग सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड सिक्किम लॉटरी का मुख्य वितरक है और ईडी 2019 से तमिलनाडु में 'लॉटरी किंग' के रूप में जाने जाने वाले मार्टिन की जांच कर रहा है. हाल ही में मार्टिन तब चर्चा में आए जब चुनाव आयोग के आंकड़ों के माध्यम से यह पता चला कि उनकी कंपनी (फ्यूचर गेमिंग) 2019 और 2024 के बीच राजनीतिक दलों को दान देने के लिए 1,300 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के चुनावी बॉन्ड की सबसे बड़ी खरीदार थी.
मद्रास उच्च न्यायालय ने पिछले महीने मार्टिन और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ ईडी के मामले को जारी रखने की अनुमति दी थी, क्योंकि उसने निचली अदालत के आदेश को खारिज कर दिया था, जिसने चेन्नई पुलिस की अपराध शाखा द्वारा उनके चेन्नई स्थित घर से बेहिसाबी 7.2 करोड़ रुपये की जब्ती से संबंधित मामले में दायर क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया था.
शैली ओबरॉय के बाद अब करोलबाग के देवनगर से पार्षद महेश खींची एमसीडी मेयर पद संभालेंगे. अभी तक मौजूदा मेयर शैली ओबेरॉय एक्सटेंशन पर थीं. अप्रैल 2024 में महापौर के चुनाव के वक्त बीजेपी और AAP ने प्रत्याशी घोषित कर दिया था, लेकिन पीठासीन अधिकारी तय करने वाली फाइल यह कहकर लौटा दी गई कि फाइल पर सीएम का रिकमेंडेशन नहीं है. नए मेयर चुने जाने तक मौजूदा मेयर को पद पर बने रहने के लिए कहा गया था.
राजस्थान के टोक जिले के देवली उनियारा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में एसडीएम अमित चौधरी पर नरेश मीणा ने हमला किया. आरोप है कि चौधरी ने चुपके से तीन लोगों से वोट डलवाए. इसके बाद नरेश मीणा ने अपने समर्थकों के साथ धरना दिया. इस घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया और भारी पुलिस बल तैनात किया गया. नरेश मीणा कांग्रेस से बगावत कर चुनाव मैदान में उतरे थे और उन्हें पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में निकाल दिया था.
प्रयागराज में छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के दफ्तर के सामने छात्रों ने धरना दिया. छात्रों की मांग है कि एक ही दिन परीक्षा हो और एक ही शिफ्टिंग परीक्षा हो. इसके जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया. ये हालात तीन दिनों से जारी हैं लेकिन पुलिस, प्रशासन और सरकार कोई समाधान नहीं निकाल पाई हैं. पुलिस ने बैरिकेडिंग को तोड़ दिया और छात्रों ने आयोग में घुस गए.
गुजरातः आयुष्मान योजना के लालच में फर्जी एंजियोप्लास्टी करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, 4 अन्य आरोपी फरार
गुजरात के अहमदाबाद में आयुष्मान योजना के फायदे के लालच में 19 मरीजों की फर्जी एंजियोप्लास्टी करने और 7 मरीजों को स्टंट डालने वाले प्राइवेट अस्पताल पर अब एक्शन जारी है. दो मरीजों की मौत के बाद पुलिस ने अस्पताल के चेयरमैन, सीईओ, डायरेक्टर समेत डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.