Delhi Crime: रेप के दोषी को 20 साल की कठोर सजा, 13 लाख का जुर्माना
AajTak
दिल्ली की एक अदालत ने आठ साल की बच्ची के साथ बलात्कार के मामले में 28 वर्षीय शख्स को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई और 20 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया. सजा सुनाते हुए अदालत ने कहा कि कि बच्चे के साथ बलात्कार जघन्य अपराध है.
दिल्ली की एक अदालत ने आठ साल की बच्ची के साथ बलात्कार के मामले में 28 वर्षीय शख्स को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाते हुए कहा कि बच्चे के साथ बलात्कार जघन्य अपराध है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बबीता पुनिया उस मामले में सजा पर बहस सुन रही थीं, जिसमें आरोपी को आईपीसी की धारा 376 (2) (16 साल से कम उम्र की लड़की से बलात्कार) के तहत दोषी ठहराया गया था.
विशेष लोक अभियोजक शरवन कुमार बिश्नोई ने इस घिनौने कृत्य के लिए अधिकतम सजा की मांग की. अदालत ने अपने 11 नवंबर के फैसले में कहा, बच्चे के साथ बलात्कार जघन्य अपराध है. बच्चे समाज की सबसे बहुमूल्य संपत्ति हैं. समाज का कर्तव्य है कि वह ना केवल उन्हें यौन हिंसा और शोषण से बचाए, बल्कि उन्हें खुश भी रखें.
रेप के दोषी को 20 साल की कठोर सजा
अदालत ने यह भी कहा कि दोषी ने बच्ची के साथ उस समय अपहरण और बलात्कार किया, जब वह 3 अप्रैल 2016 को नूडल्स खरीदने एक दुकान की ओर जा रही थी. वो एक साधारण और खुशहाल बाहरी अनुभव होना चाहिए था, वह बच्ची के लिए एक हिंसक और दर्दनाक अनुभव बन गया. जो उसके जीवनभर के लिए उसकी यादों में रहेगा.
न्यायाधीश ने यह तर्क भी खारिज कर दिया कि चूंकि यह डिजिटल पेनिट्रेशन का मामला था, इसलिए इसे नरम दृष्टिकोण से देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा, "मैं इस बात से सहमत नहीं हूं. विधायिका ने डिजिटल पेनिट्रेशन और पीनाइल पेनिट्रेशन के बीच कोई भेद नहीं किया है. बलात्कार कानून के अनुसार, पेनिट्रेशन पीनाइल/योनि, पीनाइल/मौखिक, पीनाइल/गुदा, वस्तु या उंगली/योनि, और वस्तु या उंगली/गुदा पेनिट्रेशन के रूप में हो सकता है.
दोषी पर लगाया 13.5 लाख रुपये का जुर्माना
शैली ओबरॉय के बाद अब करोलबाग के देवनगर से पार्षद महेश खींची एमसीडी मेयर पद संभालेंगे. अभी तक मौजूदा मेयर शैली ओबेरॉय एक्सटेंशन पर थीं. अप्रैल 2024 में महापौर के चुनाव के वक्त बीजेपी और AAP ने प्रत्याशी घोषित कर दिया था, लेकिन पीठासीन अधिकारी तय करने वाली फाइल यह कहकर लौटा दी गई कि फाइल पर सीएम का रिकमेंडेशन नहीं है. नए मेयर चुने जाने तक मौजूदा मेयर को पद पर बने रहने के लिए कहा गया था.
राजस्थान के टोक जिले के देवली उनियारा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में एसडीएम अमित चौधरी पर नरेश मीणा ने हमला किया. आरोप है कि चौधरी ने चुपके से तीन लोगों से वोट डलवाए. इसके बाद नरेश मीणा ने अपने समर्थकों के साथ धरना दिया. इस घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया और भारी पुलिस बल तैनात किया गया. नरेश मीणा कांग्रेस से बगावत कर चुनाव मैदान में उतरे थे और उन्हें पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में निकाल दिया था.
प्रयागराज में छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के दफ्तर के सामने छात्रों ने धरना दिया. छात्रों की मांग है कि एक ही दिन परीक्षा हो और एक ही शिफ्टिंग परीक्षा हो. इसके जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया. ये हालात तीन दिनों से जारी हैं लेकिन पुलिस, प्रशासन और सरकार कोई समाधान नहीं निकाल पाई हैं. पुलिस ने बैरिकेडिंग को तोड़ दिया और छात्रों ने आयोग में घुस गए.
गुजरातः आयुष्मान योजना के लालच में फर्जी एंजियोप्लास्टी करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, 4 अन्य आरोपी फरार
गुजरात के अहमदाबाद में आयुष्मान योजना के फायदे के लालच में 19 मरीजों की फर्जी एंजियोप्लास्टी करने और 7 मरीजों को स्टंट डालने वाले प्राइवेट अस्पताल पर अब एक्शन जारी है. दो मरीजों की मौत के बाद पुलिस ने अस्पताल के चेयरमैन, सीईओ, डायरेक्टर समेत डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.