5 दिन में ₹50000 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई... लंबी सुस्ती के बाद HDFC Bank ने दिखाया कमाल
AajTak
HDFC Bank Biggest Gainer : बीते सप्तार के पांच कारोबारी दिनों में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 5 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और इस तेजी के चलते कंपनी के मार्केट कैप 50000 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गया.
शेयर बाजार (Stock Market) का 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स बीते सप्ताह 200 अंक से ज्यादा की बढ़त में रहा. हालांकि, इस अवधि में Sensex की टॉप-10 फर्मों में से सिर्फ तीन कंपनियों ने ही अपने शेयरहोल्डर्स को कमाई कराई. इनमें शामिल प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने लंबी सुस्ती को तोड़ते हुए कमाल दिखाया और सबसे बड़ा गेनर बनकर उभरा. बैंक के शेयरों में निवेश करने वाले निवेशकों की संपत्ति में महज 5 दिन में ही 50000 करोड़ रुपये का जोरदार उछाल आया है.
तीन कंपनियों की वैल्यू ₹1.06 लाख करोड़ बढ़ी BSE Sensex पिछले सप्ताह 217.13 अंक या 0.28 फीसदी की बढ़त में रहा था और इसके Top-10 Firms में से महज तीन कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में ही कंबाइंड रूप से 1.06 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ. हालांकि, बाकी की सात कंपनियों का मार्केट कैप 1,01,769.1 करोड़ रुपये घटा है. इनमें Mukesh Ambani की रिलायंस इंडस्ट्रीज, Tata Group की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और ITC की मार्केट वैल्यू में गिरावट आई है.
HDFC से ICICI बैंक तक ने कराई कमाई अब बात कर लेते हैं लिस्ट में शामिल तीन कंपनियों के शेयरहोल्डर्स को पांच दिनों में हुई ताबड़तोड़ कमाई की, तो बता दें कि HDFC Bank का मार्केट कैप बीते सप्ताह जोरदार उछाल के साथ 12,67,056.69 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इस हिसाब से बैंक के निवेशकों को 5 दिन में कुल 52,091.56 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. इसके बाद ICICI Bank MCap में 36,118.99 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और ये बढ़कर 8,13,914.89 करोड़ रुपये हो गया. तीसरी सबसे ज्यादा कमाई कराने वाली कंपनी टेक दिग्गज इंफोसिस रही. इन पांच दिनों के कारोबार में Infosys Market Cap 17,915.43 करोड़ रुपये बढ़कर 6,35,945.80 करोड़ रुपये हो गया.
Ambani से Tata तक ने कराया नुकसान अगर सेंसेक्स की बाकी की जिन सात कंपनियों को बीते सप्ताह नुकसान उठाना पड़ा है, उनमें पहले नंबर पर एशिया के सबसे अमीर इंसान (Asia's Richest) मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) रही. कंपनी के निवेशकों के पांच दिन में ही 32,271.31 करोड़ रुपये स्वाहा हो गए. इसके साथ ही RIL MCap घटकर 19,66,686.57 करोड़ रुपये रह गया. रिलायंस के बाद सबसे ज्यादा घाटा एलआईसी के निवेशकों को हुआ और LIC Market Cap 27,260.74 करोड़ रुपये कम होकर 6,47,616.51 करोड़ रुपये पर आ गया.
अन्य कंपनियों ITC Market Cap 14,357.43 करोड़ रुपये घटकर 5,23,858.91 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर की मार्केट वैल्यू 8,904.95 करोड़ रुपये कम होकर 5,73,617.46 करोड़ रुपये रह गई. TCS Market Cap 8,321.6 करोड़ रुपये की कमी के साथ 13,78,111.45 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का एमकैप (Bharti Airtel MCap) 7,261.72 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 8,04,262.65 करोड़ रुपये रह गया. बीते सप्ताह गिरावट झेलने वाली टॉप कंपनियों में SBI भी शामिल रहा, इसका एमकैप 3,391.35 करोड़ रुपये घटकर 7,46,454.54 करोड़ रुपये पर आ गया.
घाटे के बाद भी टॉप पर रिलायंस भले ही मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट वैल्यू पिछले सप्ताह घटी हो, लेकिन इसके बावजूद Top-10 Valuable Firms की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, एलआईसी, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा.
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...