5 जुलाई को अमेज़न के सीईओ को ओहदा छोड़ देंगे जेफ बेजोस, जानिए वजह
Zee News
बेजोस ने बुधवार को अमेजन के शेयर होल्डर्स की मीटिंग के दौरान कहा, "हमने इस तारीख को चुना, क्योंकि मेरे लिए इसका भावनात्मक महत्व है."
न्यूयॉर्क: अमेजन (Amazon) के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने कहा कि वह पांच जुलाई को सीईओ का पद छोड़ देंगे. अमेजन को इंटरनेट बुकस्टोर से ऑनलाइन शॉपिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बनाने वाले बेजोस ने बुधवार को कहा कि अमेजन के कार्यकारी एंडी जेसी पांच जुलाई को सीईओ की भूमिका संभाल लेंगे. बेजोस ने बुधवार को अमेजन के शेयर होल्डर्स की मीटिंग के दौरान कहा, "हमने इस तारीख को चुना, क्योंकि मेरे लिए इसका भावनात्मक महत्व है." उन्होंने बताया कि ठीक 27 साल पहले 1994 में इसी दिन अमेजन का कयाम हुआ था.More Related News