40 Years Of Sanjay Dutt: 'रॉकी' के प्रीमियर के दौरान जब मां नरगिस के लिए संजय दत्त ने छोड़ी थी एक सीट
AajTak
एक्टर संजय दत्त के सिनेमा में आज 40 साल पूरे हो चुके हैं. उन्होंने फिल्म 'रॉकी' से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. फिल्म के प्रीमियर के दौरान संजय दत्त ने दिवंगत मां नरगिस के लिए एक सीट खाली छोड़ी थी. आज संजय दत्त का यह पुराना फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में संजय दत्त और सुनील दत्त आपस में बात करते नजर आ रहे हैं और बीच की सीट खाली दिख रही है.
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के सिनेमा में आज 40 साल पूरे हो चुके हैं. उन्होंने फिल्म 'रॉकी' से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. फिल्म के प्रीमियर के दौरान संजय दत्त ने दिवंगत मां नरगिस के लिए एक सीट खाली छोड़ी थी.आज संजय दत्त का यह पुराना फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में संजय दत्त और सुनील दत्त आपस में बात करते नजर आ रहे हैं और बीच की सीट खाली दिख रही है. यह सीट मां नरगिस के लिए संजय दत्त ने खाली छोड़ी थी. #39YearsOfRocky#39YearsOfSanjayDutt Debut of #SanjayDutt with @AmbaniTina #Rakhee #AmjadKhan #ReenaRoy #Ranjeet #ShaktiKapoor #ArunaIrani #GulshanGrover#SunilDutt #RDBurman #AnandBakshi Vacant seat between father-son for #Nargis who passed away just 5 days before the release pic.twitter.com/rGyVrZAJjF नरगिस को था कैंसर बता दें कि नरगिस साल 1980 में पैंक्रिएटिक कैंसर से जूझ रही थीं. वह बेटे संजय दत्त की डेब्यू फिल्म 'रॉकी' को देखने को लेकर काफी एक्साइटेड थीं, लेकिन उनकी यह आखिरी इच्छा पूरी न हो सकी. अधूरी रह गई. फिल्म का प्रीमियर 8 मई को होना था, लेकिन इसकी रिलीज के पांच दिन पहले ही नरगिस ने दम तोड़ दिया था. कई सालों बाद, फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' (2018) में यह दिखाया गया.More Related News
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.